भोपाल : मध्यप्रदेश (Madhya pradesh) में सरकारी नौकरी के लिए प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी रहे छात्रों के लिए हाल ही में एक अच्छी खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि मध्यप्रदेश में हाल ही में पटवारी की वैकेंसी (Patwari vacancy) निकली है। इसको लेकर राजस्व मंत्री गोविंद सिंह राजपूत का बयान सामने आया है। बता दे, प्रदेश में 5204 पदों पर पटवारी की भर्ती होना है। इसको शिवराज कैबिनेट ने मंजूरी दे दी है।
Must Read : Indore से Dubai आने जाने वाली फ्लाइट 2 महीने के लिए बंद
ऐसे में पहले चरण में 3 हजार पटवारियों की भर्ती करेंगे। इसके लिए जल्द ही प्रक्रिया शुरू की जाएगी। जानकारी के मुताबिक, मध्यप्रदेश सरकार 5 हजार 204 पटवारियों की भर्ती करेगी। साथ ही 50 हजार की जन संख्या पर सेक्टर बनाकर नगर सर्वेक्षक की नियुक्ति की जाएगी। लेंड रिकॉर्ड, नामांतरण,भूमि प्रबंधन, न्यायलीन मामलों को लेकर जिम्मेदारी दी जाएगी। इसको लेकर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कैबिनेट बैठक में हुए फैसले की जानकारी दी।
https://twitter.com/TheSootr/status/1513789252470906883?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1513789252470906883%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fthesootr.com%2Fmadhya-pradesh%2Fmadhya-pradesh-government-will-recruit-patwari-5204-new-posts-will-be-recruited%2F10566