मध्य प्रदेश के खरगोन जिले से एक बड़े बस हादसे की खबर सामने आ रही है। जिसमें 7 से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए है। फिलहाल घायलों को एंबुलेंस की मदद से भगवानपुरा के शासकीय अस्पताल भेजा गया। फिलहाल कोई जनहानि की कोई खबर नहीं मिली है।
सूत्रों के मुताबिक ये बस शुक्रवार शाम को भगवानपुरा थाना क्षेत्र के ग्राम धुलकोट में कुंडिया नाले के पास एक तेज गति से आ रही थी। जिसके बाद अचानक बस अनियंत्रित होकर पलट गयी और हादसे का शिकार हो गयी। वहीं इस बस में करीब 15 से 20 लोग सवार थे जिसमें से सात लोगों गंभीर रूप से घायल हो गए इन्हें 108 एम्बुलेंस की सहायता से भगवानपुरा के अस्पताल ले जाया गया।
Also Read : दिल्ली शराब घोटाला मामला: कोर्ट ने मनीष सिसोदिया को 7 दिन की ED रिमांड पर भेजा
घायलों में रविन्द्र पिता शांतिलाल 11 वर्ष ग्राम जुलवानिया, विजय पिता अस्तर 11 वर्ष ग्राम खुरमाबाद, पूजा पिता बसीर 14 वर्ष ग्राम केलपानी,सुनीता पिता चमरिया 15 वर्ष ग्राम केलपानी, अकनिया पिता गरदाश 45 वर्ष ग्राम खरगोन, शांतिलाल पिता गुटिया 50 वर्ष ग्राम जुलवानिया, प्रमिला पति दिलीप 26 वर्ष ग्राम जुलवानिया को शासकीय अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।