Paris Olympics 2024 : कभी पानी से डरती थी, अब पेरिस में स्विमिंग कर इतिहास रचने को तैयार 14 साल की भारतीय तैराक

Shivani Rathore
Published on:

Paris Olympics 2024 : अकसर आपने देखा होगा कुछ लोगों में लाइफ में कुछ अलग कर गुजरने की जिद्द होती है. फिर उसमें उम्र की कोई सीमा नहीं होती है. इस कड़ी में आज हम आपको एक ऐसी लड़की के बारें में बताने जा रहे है, जो महज 147 साल की उम्र में पेरिस में होने वाली 200 मीटर फ्रीस्टाइल इवेंट में अपनी चुनौती का सामना कर नई मिशाल पेश करेगी.

जी हाँ, आपको बता दे कि हम बात कर रहे है भारत की एक ऐसी खिलाडी की, जिसका नाम है धिनिधि देसिंघु, ये खिलाडी 14 साल की तैराक है, जो भारत का नाम रोशन करने के लिए हरसंभव प्रयास करने में लगी हुई है. जिस उम्र में धिनिधि ओलंपिक में खेलने पेरिस जा रही है, यह उम्र खिलाडियों के सपने देखने की होती है.

धिनिधि देसिंघु ने बड़ी उपलब्धि हासिल की, 100 मीटर फ्रीस्टाइल में नया  राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाया

कभी पानी से डरती थी

धिनिधि बताती है कि उन्हें पानी से काफी डर लगता था. वे कभी भी स्वीमिंग पूल में अकेले नई जाती थी. नहाना तो दूर की बात, यहां तक की उन्हें पानी में पैर डालने से भी डर लगता था. इतना ही नहीं धिनिधि बचपन से बोलने में थोड़ा हिचकिचाती थी. उनको बोलने में भी डर लगता था.

Teen swimmer Dhinidhi Desinghu clocks 'Best Indian Time' in 100m girl's  freestyle at Asian Age Group meet | More sports News - Times of India

माता-पिता ने लगाए पंख

धिनिधि की उड़ान भरने के पीछे उनके माता-पिता का हाथ है, जिन्होंने धिनिधि को सपना पूरा करने के लिए प्रेरित किया और उनके साथ-साथ खुद को भी अपग्रेड किया। जब वह पूल में जाने से डरती थी, तो उनके माता-पिता ने फैसला लिया कि धिनिधि के साथ-साथ अब वे भी पूल में उतरेंगे और उन्हें तैराना शिखाएँगे। उनकी मेहनत आखिरकार रंग लाई और आज धिनिधि ओलम्पिक में भाग लेने वाली सबसे कम उम्र की खिलाडी बन गई है।