स्किन की समस्याओ से छुटकारा दिलाता है पनीर, फायदे जानकर रह जाएंगे हैरान, त्वचा पर भी नहीं होता कोई साइड इफेक्ट

Author Picture
By Pallavi SharmaPublished On: March 6, 2023

प्रोटीन से भरपूर पनीर का सेवन सेहत के लिए बेहद फायदेमंद होता है. वहीं पनीर को पोषक तत्व का भी बेस्ट सोर्स माना जाता है. जिसके चलते कई लोग डेली डाइट में पनीर खाना पसंद करते हैं. लेकिन क्या आप त्वचा पर पनीर लगाने के फायदे जानते हैं. जी हां, स्किन केयर में कुछ खास तरीकों से पनीर का इस्तेमाल करके आप कई बेहतरीन फायदे हासिल कर सकते हैं.

पनीर को त्वचा का बेस्ट मॉइश्चराइजिंग एजेंट माना जाता है. वहीं स्किन केयर में पनीर का इस्तेमाल पूरी तरह से साइड इफेक्ट फ्री होता है. ऐसे में पनीर का फेस पैक लगाना आपकी त्वचा का ग्लोइंग सीक्रेट साबित हो सकता है. तो आइए हम आपको बताते हैं त्वचा पर पनीर का इस्तेमाल करने के तरीके और इसे लगाने के कुछ अनोखे फायदों के बारे में.

कैसे बनाये पनीर का फेस पैक

पनीर का फेस पैक बनाने के लिए 1-2 टुकड़ा पनीर ले लें. इसके अलावा 1 चम्मच नींबू का रस, 1 चम्मच शहद और 2 विटामिन ई कैप्सूल लेकर रख लें. घर पर पनीर का फेस पैक बनाना बेहद आसान है. इसके लिए बॉउल मे पनीर के टुकड़े ले लें. अब इसमें नींबू का रस, शहद और विटामिन ई कैप्सूल मिलाकर पेस्ट बना लें. आपका होममेड पनीर फेस पैक तैयार है.

एड्स करे अप्लाय

पनीर फेस पैक लगाने से पहले चेहरे को अच्छी तरह से धोकर पोछ लें. अब पनीर फेस पैक को चेहरे और गर्दन पर अप्लाई करें. लगभग 15 मिनट तक सूखने के बाद साफ पानी से चेहरा धो लें. बेहतर नतीजों के लिए हफ्ते में एक बार इस फेस पैक का इस्तेमाल करें. इससे आपको जल्दी ही पॉजिटिव रिजल्ट्स देखने को मिलने लगेंगे.