गुरुद्वारा श्री गुरु हर राय साहिब जी में हार्ट चेकअप कैंप, 200 लोगों ने लिया लाभ

Author Picture
By Abhishek SinghPublished On: September 22, 2025

श्री गुरु हर राय साहिब जी गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी, लायंस क्लब इंदौर महानगर और मेदांता हॉस्पिटल के सहयोग से गुरुद्वारा श्री गुरु हर राय साहिब जी, न्यू रानी बाग-लिंबोदी में आयोजित हृदय जाँच शिविर सफलतापूर्वक आयोजित किया गया।

रविवार को आयोजित इस शिविर में करीब 200 रहवासियों ने नि:शुल्क परीक्षण करवाया और वरिष्ठ कॉर्डियोलॉजिस्ट डॉक्टर अल्केश जैन और उनकी टीम से परामर्श लेकर लाभ लिया।

इस शिविर के कोऑर्डिनेटर जसबीर अरोरा ने बताया, “हमें खुशी है कि इस शिविर के माध्यम से हमने क्षेत्र के रहवासियों को हृदय स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया और आवश्यक परीक्षण व परामर्श प्रदान किया।”

डॉ अलकेश जैन ने कहा, “हृदय स्वास्थ्य की जांच और जागरूकता बहुत महत्वपूर्ण है। हमें उम्मीद है कि इस शिविर के माध्यम से लोगों को अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया जा सकेगा और वे स्वस्थ जीवन जीने के लिए प्रेरित होंगे।”

डॉ अलकेश जैन द्वारा उपस्थित रहवासियों को CPR के बारे में जानकारी और डेमोन्स्ट्रेशन देकर हैंड्स-ऑन ट्रेनिंग भी दी गई।

गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की ओर से इस आयोजन के लिए लायंस क्लब इंदौर महानगर और मेदांता हॉस्पिटल के प्रति आभार व्यक्त किया गया है। हमें विश्वास है कि इस तरह के आयोजन से क्षेत्र के रहवासियों को स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ मिलेगा और वे स्वस्थ जीवन जीने के लिए प्रेरित होंगे।