इस्लामाबाद। पाकिस्तान के इस्लामाबाद में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 6.3 मापी गई जिससे इस्लामाबाद और पंजाब के कई हिस्से कांप उठे। इस्लामाबाद में भूकंप रविवार दोपहर 1:24 बजे आया। ताजिकिस्तान में भूकंप का केंद्र बताया जा रहा है। अभी तक किसी भी तरह के जान-माल के नुकसान की जानकारी सामने नहीं है।
Also Read – धीरेंद्र शास्त्री करेंगे जया किशोरी से शादी? बागेश्वर महाराज ने सामने आकर खत्म कर दिया सस्पेंस
जानकारी के मुताबिक, भूकंप के झटके रावलपिंडी, मुर्री, खैबर पख्तूनख्वा समेत पंजाब के अन्य कई हिस्सों में भी महसूस किए गए। भूकंप का केंद्र इस्लामाबाद से 37 किमी पश्चिम में था और इसकी गहराई जमीन से 10 किमी नीचे थी। बता दें कि बीते साल 22 जून में अफगानिस्तान और पाकिस्तान झटके 6.1 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए थे।