धीरेंद्र शास्त्री करेंगे जया किशोरी से शादी? बागेश्‍वर महाराज ने सामने आकर खत्म कर दिया सस्पेंस

ashish_ghamasan
Published on:

छतरपुर। मध्य प्रदेश के छतरपुर के गड़ा में 4 जुलाई 1996 में जन्मे और बागेश्वर धाम के नाम से मशहूर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री इन दिनों चर्चाओं में चल रहे हैं। धीरेंद्र शास्त्री के कई वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं। कई लोग उन्हें चुनौतियां दे रहे हैं तो कई लोग उनका खुलकर समर्थन भी कर रहे हैं।

इन सबके बीच कई दिनों से यह सवाल उठ रहा है कि, क्या धीरेंद्र शास्त्री और कथावाचक जया किशोरी की शादी होने वाली है। इन सवालों को लेकर सोशल मीडिया पर कई सारे वीडियो और मीम्स से सामने आ चुके हैं। इन सबके बीच बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री ने सामने आकर यह सस्पेंस भी खत्म कर दिया है। आइए जानते हैं धीरेंद्र शास्त्री ने क्या कहा।

Also Read – अमेरिका में भी छाप छोड़ रहा राजवाड़ा, इंदौरी बेटी ने शादी के कार्ड पर छपवाई तस्वीर, लिखा-‘आई एम ऐश्वर्या, फुल इंदौरी’

दरअसल कुछ दिनों पहले धीरेंद्र शास्त्री से एक न्यूज़ चैनल के माध्यम से पूछा गया कि, क्या आप शादी कर रहे हैं? इस सवाल पर धीरेन्द्र शास्त्री ने जवाब दिया कि आप भी हमारी शादी में आना बहुत जल्द हम शादी करेंगे। जब धीरेंद्र शास्त्री से पूछा गया कि क्या आप जया किशोरी से शादी कर रहे हैं तो धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि, यह सब झूठ है और मिथक है। यह झूठ फैलाया जा रहा है। हमारा इस तरह का कोई भाव या विचार नहीं है। जब भी शादी करेंगे डंका बजाकर करेंगे।

धीरेन्द्र शास्त्री ने कहा कि हम अपने परिवार की मर्जी से शादी करेंगे। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि वह एक आम परिवार की लड़की से शादी करेंगे। जानकारी के लिए आपको बता दे कि, धीरेंद्र शास्त्री का जन्म चार जुलाई 1996 को हुआ था। जबकि जया किशोरी का जन्म 13 जुलाई 1995 को हुआ था। इस तरह दोनों की उम्र में महज एक साल का अंतर है।