भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा दिये गये निर्देशानुसार इंदौर जिले में आज से एक माह का राष्ट्रीय जागरूकता कार्यक्रम प्रारंभ किया गया है। इसके तहत ऑनलाइन धोखाधड़ी से बचाव एवं डिजीटल लेनदेन के संबंध में सावधानियां रखने, सायबर क्राईम से बचने और सचेत रहने के संबंध में जागरूकता, वित्तीय साक्षरता एवं बैंकिंग संबंधी शिकायतों के निराकरण के लिये बैंकों में कार्यक्रम पूरे महिने भर आयोजित किये जायेंगे।
लीड बैंक मैनेजर सुनील कुमार ढाका ने बताया कि राष्ट्रीय जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत इन कार्यक्रमों का आयोजन बैंकों द्वारा जिला स्तर, ब्लाक स्तर एवं शाखा स्तर पर किया जायेगा। इसके तहत 4 नवम्बर को एक्सिस बैंक द्वारा एसजीएसटीआईएस के सभाकक्ष में कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा। इसी तरह 14 नवम्बर को पंजाब एण्ड सिंध बैंक द्वारा टाउन हॉल में कार्यक्रम होगा।