Online Fraud : क्राइम ब्रांच इंदौर ने मात्र 20 घंटे में दिलाई ठगी राशि वापस

Shivani Rathore
Published on:

इंदौर (Indore News) : पुलिस आयुक्त इंदौर नगर श्री हरिनारायण चारी मिश्र व्दारा इंदौर कमिश्नरेट में लोगों से छलकपट कर अवैध लाभ अर्जित करते हुये आर्थिक ठगी करने वाले एवं सोशल मीडिया पर फर्जी अकाउंट बनाकर अपातिजनक पोस्ट व हैकिंग करने वाले अपराधियों की पहचान कर विधिसंगत कार्यवाही करते हुये उनकी धरपकड़ करने हेतु प्रभावी कार्यवाही के लिए इंदौर पुलिस को निर्देशित किया गया है।

उक्त निर्देशों के अनुक्रम में श्रीमान अतिरिक्त पुलिस आयुक्त श्री मनीष कपूरिया के मार्गदर्शन में पुलिस उपायुक्त (क्राइम ब्रांच) श्री निमिष अग्रवाल एवं अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (क्राईम ब्राँच) श्री गुरू प्रसाद पाराशर द्वारा ऑनलाईन ठगी एवं सोशल मीडिया संबंधित अपराधो की रोकथाम हेतु क्राइम ब्रांच फ्रॉड इन्वेस्टिगेशन टीमों को लगाया गया है ।

फ्राड इंन्वेस्टीगेशन सेल टीम द्वारा आवेदक मनीष जोशी निवासी- इंदौर से फ्राड की संपुर्ण जानकारी लेकर जांच की जिसमे ज्ञात हुआ कि आवेदक के साथ ठगी करने वाले ठग ने टेलीग्राम एप्प के माध्यम से संपर्क कर आवेदक को Cryptocurrency मे इंवेस्ट कर 5 से 10 गुना फायदा दिलाने का आश्वासन देकर, एक वॉलेट आईडी किसी को शेयर ना करने का कहकर टेलीग्राम पर भेजी गई और आवेदक को झूठे विश्वास मे लेकर दिनांक 12.01.2022 की मध्यरात्री मे तुरंत 1000 BUSD जमा कराने को कहा गया, जिस पर आवेदक द्वारा ठग के झांसे मे आकर तत्काल 1000 BUSD जमा किये गये और अनावेदक के द्वारा आवेदक को टेलीग्राम पर ब्लॉक कर आवेदक के साथ ठगी की गई।

जिस पर क्राईम ब्रांच इन्दौर की फ्रॉड इन्वेस्टिगेशन टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए आवश्यक जानकारी लेकर अनावेदक के विरुद्ध कार्यवाही शुरू की गई जिसके भय से अनावेदक के द्वारा आवेदक से ठगे 1000 BUSD CryptoCurrency जिसकी भारतीय मुद्रा कीमत 75,000/- रूपये हैं, स्वंय से आवेदक के बैंक खाते मे सकुशल वापस कर दिए गये ।

इंदौर पुलिस द्वारा आमजन को सूचित किया जाता है कि, किसी भी अंजान व्यक्ति के द्वारा अधिक लाभ का लालच देकर किसी भी नई currency को खरीदने या बेचने के लिये ठग द्वारा भेजी गई कोई भी वॉलेट आईडी मे लेन-देन ना करे अन्यथा आप भी ठगी का शिकार हो सकते है, इस तरह की घटना की सूचना तुरंत अपने नजदीकी थाना पर दे या क्राइम ब्रांच इंदौर पुलिस द्वारा संचालित सायबर हेल्पलाईन नंबर 704912-4445 पर सूचित करे।