OnePlus Watch 2 Launched in MWC 2024: देश की जानी मानी कंपनी वनप्लस (OnePlus) ने अपनी मोस्ट अवेटेड स्मार्चवॉच ‘OnePlus Watch 2’ को लॉन्च कर दिया. यानी अब आपको इस वॉच को खरीदने के लिए बस कुछ और दिन का इन्तजार करना होगा फिर आप इसे 4 मार्च को खरीद सकेंगे. जानकारी के मुताबिक वनप्लस की इस स्मार्ट वॉच में पहले से काफी ज्यादा दमदार बैटरी और बेहतरीन फीचर्स देखने को मिलेंगे.
ये होगी कीमत
अगर आप इस वॉच को खरीदने का मन बना रहे है, तो आपको बता दे कि यह वॉच 24,999 रुपये की कीमत के साथ बाजार में आने वाली है. इसके साथ ही ग्राहक इसे Amazon, Flipkart, रिलायंस, क्रोमो या वनप्लस एक्सपीरिएंस स्टोर जाकर 4 मार्च से खरीद सकते है.
Say hello to #OnePlusWatch2 👋🏼 Powered by Wear OS by Google, powerful Snapdragon W5 with dual engine architecture, market-beating battery life, Unparalleled precision with Dual-frequency GPS, and premium build quality. Sale begins 4th March at 12PM. Learn more:… pic.twitter.com/pnrdUeIHNb
— OnePlus India (@OnePlus_IN) February 26, 2024
2000 रुपये का मिलेगा इंस्टेंट डिस्काउंट
वनप्लस की इस स्मार्ट वॉच को खरीदने पर आपको 2000 रुपए का इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा, जिसके लिए आपको ICICI बैंक वन कार्ड से पेमेंट करना होगा. वनप्लस की इस स्कीम से काफी सारे ग्राहकों को वॉच खरीदने में सहूलियत होगी.
वॉच में मिलेगी 500mAh बैटरी
अब बात की जाए इस स्मार्टवॉच की बैटरी की, तो इस वॉच की बैटरी को चार्ज करने के लिए आपको इस 60 मिनट के लिए चार्ज करना होगा, जो चार्जिंग के बाद लगभग 100 घंटे तक चलेगी. बता दे कि इस वॉच में पावर के लिए 500mAh की बैटरी दी गई है.
ऐपल वॉच को देगी टक्कर
मार्केट में दम मचाने आ रही ‘वनप्लस वॉच 2’ ऐपल की वॉच को टक्कर दे सकती है. यह वॉच गूगल के WearOS -4 पर काम करता है. साथ ही इस वॉच को सिंगल 2GB रैम और 32GB स्टोरेज ऑप्शन के साथ जोड़ा गया है.
इसके अलावा बात अगर वजन की की जाए, तो इस वॉच का वज़न सिर्फ 49ग्राम है. इसमें पानी और धूल से बचाव के लिए IP68 रेटिंग मिलेगी, जिससे यह सुरक्षित रहेगी. इस वॉच को 2.5D सफायर क्रिस्टल कवर के साथ डिजाइन किया गया है. इसके साथ ही वनप्लस वॉच 2 में 1.43-इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रेज़ोलूशन 466 x 466 पिक्सल और 600 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस है. ये लेटेस्ट स्मार्टवॉच BES 2700 MCU चिपसेट के साथ क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन W5 SoC पर काम करती है.