धमाकेदार अंदाज में लॉन्च हुआ OnePlus 9RT, OnePlus Buds Z2, जानें कीमत

Akanksha
Published on:

नई दिल्ली। OnePlus भारत में अपना हाथ ज़माने में कामयाब हो गई है। कंपनी लगातार धमाकेदार ऑफर और प्रोडक्ट लॉन्च करती रहती है। इसी कड़ी में OnePlus ने आज OnePlus Launch Event Winter Edition में OnePlus 9RT स्मार्टफोन और OnePlus Buds Z2 को लॉन्च किया। OnePlus 9R के अगले वर्जन के तौर पर कंपनी ने OnePlus 9RT को लॉन्च किया है। बता दें कि, ये स्मार्टफोन अपने पिछले वर्जन के मुकाबले कई अपग्रेड्स के साथ आता है।

ALSO READ: जम्मू कश्मीर: मंदिर में लगी आग, इलाके में फैली सनसनी

कंपनी ने कुछ समय पहले चीन में OnePlus 9RT को लॉन्च किया था। जिसके बाद अब इसे भारत में भी लॉन्च कर दिया गया है। स्पेसिफिकेशन्स की बात की जाए तो OnePlus 9RT में 6.62-इंच की full-HD+ Samsung E4 AMOLED स्क्रीन 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ दी गई है। ये स्मार्टफोन Qualcomm Snapdragon 888 प्रोसेसर के साथ आता है और इसमें 12GB तक का रैम दिया गया है। साथ ही OnePlus 9RT में 256GB की इंटरनल मेमोरी भी दी गई है। ये फोन Android 11 पर बेस्ड OxygenOS 11 पर चलता है। इसमें 4,500mAh की बैटरी Warp Charge 65T सपोर्ट के साथ दी गई है।

कैमरा सेटअप

जैसा की हम सब जानते है कि, आज के इस दौर में फ़ोन में सबसे पहले लोग कैमरा ही देखते है। फोटोग्राफी की बात करें तो OnePlus 9RT के रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सल का है साथ ही 16-मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड लेंस और एक 2-मेगापिक्सल का मैक्रो शूटर दिया गया है। फोन के फ्रंट में सेल्फी और वीडियो के लिए 16-मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।

कीमत

OnePlus 9RT की कीमत इसके बेस वैरिएंट के लिए 42,999 रुपये रखी गई है। बेस वैरिएंट में 8GB रैम के साथ 128GB की इंटरनल मेमोरी दी गई है। इसके टॉप मॉडल में 12GB रैम और 256GB की इंटरनल मेमोरी दी गई है जिसकी कीमत कंपनी ने 46,999 रुपये रखी है।

OnePlus Buds Z2 TWS

वहीं अब अगर बात की जाए OnePlus Buds Z2 TWS की तो इसमें वही पुराने डिजाइन का यूज किया गया है। साथ ही 11mm डायनेमिक ड्राइवर्स दिए गए हैं। ये ईयरबड्स एक्टिव नॉइज कैंसिलेशन और ट्रांसपेरेंसी मोड के साथ आते हैं। जिसमें कनेक्टिविटी के लिए Bluetooth v5.2 का सपोर्ट और टच कंट्रोल्स दिए गए हैं। कंपनी ने दावा किया कि, इसकी बैटरी चार्जिंग केस के साथ 38 घंटे का बैकअप देती है। ये 10 मिनट के चार्ज पर 5 घंटे तक का प्लेबैक टाइम देता है इसमें Flash Charge का भी सपोर्ट दिया गया है। OnePlus Buds Z2 की कीमत 4,999 रुपये रखी गई है।