Transfer 2023 : एक बार फिर बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, IAS सहित इन अफसरों के ट्रासंफर, ऑर्डर जारी, यहां देखें पूरी लिस्ट

Simran Vaidya
Published on:

IAS-IPS Transfer 2023 : चुनाव से पूर्व एक बार फिर राजस्थान में IAS-IPS अफसरों के तबादले किए गए है। अधिकारियों के ट्रांसफर की स्वीकृति से राज्य की अशोक गहलोत शासन ने भारत पुलिस सर्विस के पांच अफसरों व एक भारतीय सरकारी सर्विस के अफसर के ट्रांसफर कर किए हैं।

राजस्थान कार्मिक डिपार्टमेंट की तरफ से बरकरार ऑर्डर के मुताबिक भारतीय सरकारी सर्विस के अफसर अविचल चतुर्वेदी को जल जीवन मिशन के डायरेक्टर पोस्ट से अलवर के जिला कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट पोस्ट पर नियुक्त कर दिया गया है। यहां आपको बता दे कि इन जिलों में दो दिवस पूर्व इलेक्शन डिपार्टमेंट के जारी ऑर्डर पर जिला कलेक्टर और पुलिस अधिनायक को आयोग के ऑर्डर को न मानने के चलते कार्य से विमुक्त कर दिया गया था।

इन IPS अफसरों के हुए ट्रांसफर

दरअसल ऑर्डर के मुताबिक, IAS राजीव पचार को एसपी हनुमानगढ़ बनाया गया है। आईपीएस योगेश दाधीच भिवाड़ी के एसपी होंगे। जहां आलोक श्रीवास्तव डीडवाना कुचामन के एसपी और शांतनु कुमार सिंह जयपुर के एसपी होंगे। ग्रामीण प्रवीण नायक नुनावत चुरू के एसपी होंगे। इन सभी अफसरों को फोरन प्रभाव से अपने नए पोस्ट पर काम पर तैनात करने के निर्देश दिए गए हैं।