इंदौर। शहर में रामकृष्ण मठ एवं मिशन की 125 वीं वर्षगांठ के उपलक्ष में रामकृष्ण मिशन इंदौर में तीन दिवसीय बाल संस्कार शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में 8 से 14 आयु वर्ग के 97 बालकों ने भाग लिया। इस शिविर में बालकों को योग, संगीत, वैदिक मंत्र उच्चारण, आर्ट एंड क्राफ्ट एवं खेल का प्रशिक्षण दिया गया एवं महापुरुषों की जीवनी और प्रेरणादायक फिल्मे दिखाई गई । ताकि यह बच्चे समाज की मुख्य धारा से अलग ना हो।
शिविर में इन बच्चों के साथ प्रश्नोत्तरी भी की गई। और उनके सवालों के जवाब दिए गए। यह संपूर्ण शिविर रामकृष्ण मिशन इंदौर के सचिव स्वामी निर्विकारानन्द जी के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ। शिविर का संचालन आश्रम के सन्यासियों एवं स्वयंसेवकों द्वारा किया गया। पुरस्कार वितरण स्वामी जयदानन्द जी एवं श्री अरविंद गुप्ता जी के द्वारा किया गया।
Also Read – 20 हजार रुपए में शुरू करें ये बिजनेस, महीने में होगी 50 हजार तक की कमाई! तगड़ा होगा मुनाफा
रामकृष्ण मिशन में गरीब बच्चों के लिए 4 से 6 तक निशुल्क शिक्षा की क्लास लगाई जाती है। इसमें इस क्षेत्र के 100 से ज्यादा बच्चें भाग लेते है। जिसमें, उन्हें हिंदी, इंग्लिश, साइंस और अन्य सब्जेक्ट में पढ़ाया जाता है। इन बच्चों के माता पिता ज्यादातर दिहाड़ी मजदूरी करते है, पहले यह बच्चे दिन भर ऐसे ही खेला करते थे मिशन द्वारा इन्हें समाज से जोड़ने का काम किया जा रहा है।