संभागायुक्त की पहल पर दूरस्थ अंचलों के ग्रामीणों के नि:शुल्क उपचार के लिए विशाल स्वास्थ्य शिविरों के आयोजन का सिलसिला जारी

Share on:

इंदौर : संभागायुक्त मालसिंह की विशेष पहल पर इंदौर संभाग के दूरस्थ अंचलों के ग्रामीणों के उपचार के लिये विशाल स्वास्थ्य शिविर आयोजित किये जा रहे है। इसी सिलसिले में इंदौर संभाग के खण्डवा जिले के ग्राम खालवा में हुए वृहद स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया।

इस दो दिनी शिविर में इंदौर के महात्मा गांधी स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय, मेडिकल कॉलेज खंडवा एवं खण्डवा के निजी क्षेत्र के चिकित्सालयों के चिकित्सकों ने अपनी सेवाएं दी। इस दो दिवसीय शिविर में 15 हजार 254 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें निःशुल्क दवाईयां भी दी गई।

इस वृहद स्वास्थ्य शिविर में स्वास्थ्य सुविधाओं के तहत 197 ग्रामीणों की हेल्थ आईडी व 93 पात्र हितग्राहियों के आयुष्मान कार्ड व 50 दिव्यांगता प्रमाणपत्र भी बनाये गये। 40 ग्रामीणों ने स्वेच्छा से रक्तदान किया। शिविर में राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत हृदय रोग से पीड़ित 87 बच्चों की ईको जांच की गई।

इनमें 28 बच्चों को दिल में छेद की निःशुल्क सर्जरी के लिए इन्हें उच्च स्वास्थ्य संस्था को रेफर किया गया। केन्द्र व राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित हितग्राहियों को प्रमाण पत्र एवं हितलाभ वितरित किये गये।