उज्जैन : मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार को वीडियो कॉन्फ्रेस के माध्यम से प्रदेश के सभी जिलों की क्राइसिस मैनेजमेंट समिति से प्रदेश में कोविड टीकाकरण की स्थिति के बारे में चर्चा की। उन्होंने कहा कि 17 सितम्बर को प्रधानमंत्री के जन्म दिवस पर प्रदेश में टीकाकरण महाअभियान चलाया जायेगा। जिन लोगों ने अभी तक कोविड का पहला डोज़ अथवा पात्र होने के बाद भी दूसरा डोज़ नहीं लगवाया है, उन सभी का टीकाकरण किया जायेगा। 17 सितम्बर को उज्जैन जिले को 1 लाख 43 हजार डोज़ लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना की तीसरी लहर का खतरा अभी टला नहीं है। यदि हम सभी सजग और सचेत रहें तो तीसरी लहर को अवश्य रोक सकेंगे। सभी जिलों के कलेक्टर टीकाकरण महाअभियान के लिए कार्य योजना तैयार करें। छूटे हुए लोगों के पहले डोज़ और दूसरे डोज़ की सूची तैयार करें। आगामी 26 सितम्बर तक प्रदेश के हर जिले में पहला डोज़ शत प्रतिशत लोगों को लग जाना चाहिए। इसमें क्राइसिस मैंनेजमेंट समिति की अत्यन्त महत्वपूर्ण भूमिका रहेगी। ग्राम पंचायत के क्राइसिस मैंनेजमेंट समूह 17 सितम्बर से पहले घर-घर जाकर सर्वे करें। जिन्होने टीके का पहला अथवा पात्र होने पर दूसरा डोज़ नही लगवाया है, उन्हें टीकारण अभियान के लिए निमंत्रण दें। इस महाअभियान को एक उत्सव का स्वरूप दिया जाये।
इसमें सामाजिक कार्यकर्ता विभिन्न राजनैतिक दलों के सदस्य और क्षेत्र के गणमान्य नागरिक भी घर-घर जाकर आम जन से अपील करें। स्वास्थ्य विभाग से छूटे हूए लोगों की सूची इन्हें उपलब्ध कराई जाये। मुख्यमंत्री ने कहा कि सैम्पलिंग और कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग निरन्तर की जाए। आने वाले पर्वों का आयोजन कोविड की गाईड लाईन के अनुसार किया जाये।मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना के साथ-साथ वर्तमान में हमें डेंगू से भी जंग लड़ना हैं। डेंगू के रोगियों लिए जिला चिकित्सालय में आयसोलेशन वार्ड तथा फिवर क्लिनिक बनाएं जाएं। “डेंगू से जंग, जनता के संग” कार्यक्रम के तहत 16 सितम्बर को सुबह 10 बजे से लेकर सुबह 10.30 बजे तक स्थानीय जनप्रतिनिधि गलियों और रिहायशी ईलाकों में जाकर फॉगिंग और दवाईयों का छिड़काव करें। भरे हुवे पानी के बर्तनों को खाली करें तथा डेंगू के लार्वा का खत्म करें। डेंगू से बचाव की गतिविधियों का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाये। मुख्यमंत्री ने कहा कि निरामय योजना के तहत चिन्हित प्रायवेट अस्पतालों में डेंगू का ईलाज नि:शुल्क किया जाएगा।
वीसी के दौरान उज्जैन एनआईसी कक्ष में सांसद श्री अनिल फिरोजिया, विधायक श्री पारस जैन, श्री विवेक जोशी, श्री बहादुर सिंह बोरमुंडला, कलेक्टर श्री अशीष सिंह , पुलिस अधीक्षक श्री सत्येन्द्र कुमार शुक्ल, एडीएम श्री जितेन्द्र सिंह चौहान, नगर निगम आयुक्त श्री क्षितिज सिंघल, जिला पंचायत सीईओ सुश्री अंकिता धाकरे, सीएमएचओ डॉ. संजय शर्मा, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. अखण्ड एवं अन्य अधिकारी मौजूद थे।
वीसी के पश्चात कलेक्टर श्री आशीष सिंह ने समिति की बैठक में कहा कि 17 सितम्बर को जिले में कोविड टीकाकरण के पहले डोज़ का लक्ष्य शत प्रतिशत पूरा किया जायेगा। आँगनवाड़ी केन्द्रों के सुपरवाईजर को महाअभियान के अंतर्गत वाहन उपलब्ध कराये जाऐंगे और मोबाईल टीकाकरण केन्द्र संचालित किये जाएंगे, जो जगह-जगह जाकर बचे हुए लोगों को टीकाकृत करेंगे। मोबाईल केन्द्रों का संचालन 15 सितम्बर से ही किया जाएगा। ग्रामीण क्षेत्रों में भी मोबाईल वेक्सिनेशन टीम बनाई जायेगी।