भारत में बढ़ा Omicron का खतरा, अंतरराष्ट्रीय उड़ानें नहीं होंगी 15 दिसंबर से शुरू

Share on:

नई दिल्ली: दुनियाभर में कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन (Omicron) को लेकर दहशत का माहौल बना हुआ है. वहीं, बढ़ते खतरे को देखते हुए भारत सरकार ने 15 दिसंबर से सामान्य अंतर्राष्ट्रीय उड़ान शुरू करने के अपने फैसले को टाल दिया है.

यह भी पढ़े – नहीं लगेगा MP में Lockdown, सीएम ने कहा- नहीं चाहता काम-धंधे उजड़ जाएं

मंत्रालय ने एक आदेश जारी कर कहा कि, “वह वाणिज्यिक अंतरराष्ट्रीय यात्री एयरलाइन सेवाओं को फिर से शुरू करने की तारीख पर अपने फैसले पर एक बार फिर से विचार करेगा. यह फैसला उसने कोरोना वायरस के उभरते नए वेरिएंट के चलते लिया है.”

यह भी पढ़े – Indore News: आगामी चुनाव को लेकर तैयारी में कांग्रेस, मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने दिए ये निर्देश

कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन की वजह से दुनियाभर में हड़कंप मचा हुआ है. भारत में भी इसका खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है. वहीं, महाराष्ट्र राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने मंगलवार रात को कहा कि “जोखिम वाले’ देशों से राज्य आने वाले यात्रियों को अनिवार्य रूप से सात-दिन तक संस्थागत पृथक-वास में रहना होगा. केंद्र सरकार ने ‘जोखिम वाले’ देशों की सूची की घोषणा की है.”