Nusrat Jahan यश को कहने लगीं हसबेंड, क्या हो गई दूसरी सीक्रेट वेडिंग, देखें तस्वीरें

Author Picture
By Pinal PatidarPublished On: October 12, 2021
Nusrat Jahan

Nusrat Jahan : बांग्ला एक्ट्रेस और टीएमसी सांसद नुसरत जहां (Nusrat Jahan) पिछले काफी दिनों से सुर्खियों में बनी हुई है। कभी अपने न्यू बोर्न बेबी को लेकर तो कभी अपनी मैरिज को लेकर सोशल मीडिया पर छाई रहती है। वहीं वह अब अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर कोई भी सस्पेंस नहीं रखना चाहतीं है। दरअसल, हसबेंड यश देशगुप्ता का जन्मदिन था। इस खास मौके पर नुसरत जहां ने सोशल मीडिया पर उन्हें हसबेंड कह कर संबोधित किया है और सेलिब्रेशन के दौरान की कुछ तस्वीरें साझा की है।

ये भी पढ़े: PF खाताधारकों के लिए बड़ी खुशखबरी, इस दिन आएगा ब्याज का पैसा

नुसरत जहां के हसबेंड यश का केक

बता दें नुसरत का ये पोस्ट और भी खास होता जा रहा है। एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर केक की फोटोज शेयर की हैं। ये केक बेहद खास है वहीं केक बेसिकली 2 पार्ट में है। इसमें से ऊपर वाले में ‘हसबेंड’ लिखा है और कपल की शैडो भी बनी है। वहीं नीचे वाले पार्ट में नुसरत के स्वीट किड की शैडो है जो यश के साथ क्वालिटी टाइम बिताते नजर आ रहे हैं। नीचे वाले पार्ट में लिखा है ‘डैड’

यश संग नुसरत

गौरतलब है कि एक्ट्रेस की शादी 2019 में निखिल जैन के साथ हुई थी। दोनों का रिलेशन काफी अच्छा था लेकिन इन दिनों दोनों के बीच अनबन चल रही है। ऐसे में दोनों एक दूसरे से अलग रह रहे हैं। इन दोनों की शादी में कुछ चुनिंदा लोग आए थे। साल 2019 के लोकसभा चुनाव में टीएमसी के टिकट पर जीत हासिल करने वाली जहां ने बाद में कोलकाता के पांच सितारा होटल में भव्य विवाह समारोह का आयोजन किया था, जिसमें मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और अन्य गणमान्य व्यक्ति शामिल हुए थे।

हमारे फेसबूक पेज को लाइक करे : https://www.facebook.com/GHMSNNews