अब बॉलीवुड में धमाल मचाएगी उर्फी जावेद, इस फिल्म से करने जा रही है डेब्यू

Deepak Meena
Published:
अब बॉलीवुड में धमाल मचाएगी उर्फी जावेद, इस फिल्म से करने जा रही है डेब्यू

सोशल मीडिया पर हमेशा चर्चाओं का विषय बनी रहने वाली उर्फी जावेद अब काफी ज्यादा पॉपुलर हो चुकी है ऐसे में उनको लेकर खबर आ रही है कि जल्द ही वे बोलीवुड फिल्मों में डेब्यू करने वाली है। छोटे पर्दे से बिग बॉस के घर तक का सफर तय कर सोशल मीडिया के माध्यम से बढ़ी लोकप्रियता हासिल करने वाली उर्फी अपनी बोल्ड अदाओं के साथ कटे-फटे ड्रेसिंग सेंस के लिए जानी जाती है।

लेकिन अब खबर आ रही है कि इंटरटेनमेंट जगत की जानी-मानी एकता कपूर अदाकारा को मौका देने जा रही है जानकारी के अनुसार लव सेक्स और धोखा के दूसरे पार्क में उर्फी जावेद को काम करने का मौका मिल सकता है। इसके अलावा एलएसडी 2 में भी उर्फी जावेद को काम करने का मौका मिल सकता है उर्फी एक ऐसा नाम बन चुका है, जो आए दिन सोशल मीडिया पर चर्चाओं का विषय बना रहता है।

गौरतलब है कि, यह फिल्म लव सेक् स और धोखा का सीक्वल है। इसके पहले पार्ट में राजकुमार राव, नुसरत भरुचा और अंशुमान झा जैसे कलाकार नजर आए थे। ऐसे में उर्फी जावेद का नाम सामने आने के बाद से ही में एक बार फिर काफी ज्यादा चर्चाओं में आ गई है और उनके चाहने वाले उन्हें पर्दे पर भी देखना चाहते हैं। बता दें कि, उर्फी को इस फिल्म के लिए अप्रोच किया गया है। अगर सब सही रहा तो उर्फी जावेद एकता की इस फिल्म से बॉलीवुड में धमाकेदार एंट्री लेंगी।