इंदौर (Indore Vaccination) : जिले को 100% वैक्सीनेटेड जिला बनाने की समय अवधि में अब सिर्फ 5 दिन का समय बचा है। जिले में लगभग 4 लाख 50 हजार ऐसे लोग बचे हैं जिन्होंने अभी तक दूसरा डोज नहीं लगवाया है। शहरी क्षेत्र में लगभग 3 लाख 50 हजार ऐसे लोग हैं जिन्होंने वैक्सीन का दूसरा डोज अब तक नहीं लगवाया है। नगर निगम ने इन सभी को दूसरा डोज़ लगाने की एक कार्य योजना तैयार कर ली है।
नगर निगम के अपर आयुक्त संदीप सोनी ने बताया कि कलेक्टर श्री मनीष सिंह और निगम आयुक्त श्रीमती प्रतिभा पाल के निर्देशन में शहरी क्षेत्र के सभी वैक्सीनेशन सेंटरों से यह जानकारी निकाल ली गई है कि किन किन लोगों ने पहला डोज़ तो लगवाया लेकिन समयावधि बीत जाने के बाद भी वैक्सीन का सेकंड डोज नहीं लगवाया है।
उनकी सूची और मोबाइल नंबर सम्बंधित झोनल कार्यालय के दे दी गई है। हर झोन में इन सभी लोगों से सतत संपर्क के लिए 10-10 कर्मचारियों को लगाया गया है। संदीप सोनी ने बताया कि इन सभी लोगों से मोबाइल के माध्यम से सतत संपर्क किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि 30 नवंबर तक शहरी क्षेत्र में लक्ष्य पूरा कर लिया जाएगा।