अब यह एक्टर कर रहा है अपनी गर्लफ्रेंड से शादी, लिप-लॉक कर फैंस के साथ शेयर की तस्वीरें

shrutimehta
Published on:

साउथ की फिल्म ‘अर्जुन रेड्डी’ (Arjun Reddy) से लोकप्रियता हासिल करने वाले टॉलीवूड (Tollywood) के एक्टर राहुल रामकृष्ण (Rahul Ramkrishna) ने एलान किया है कि वह जल्द ही शादी करने वाले है। एक्टर ने अपनी और अपनी गर्लफ्रेंड बिंदू (Bindu) को किस करते हुए एक फोटो भी पोस्ट की है। कई लोगों ने पोस्ट को शेयर कर तारीफ की है तो किसी ने ट्रोल भी किया है।

मंगेतर हैं सॉफ्टवेयर डेवलपर

कोरोना महामारी से पहले, कई हिट फिल्मों के साथ टॉलीवुड में अपना नाम कमाने वाले राहुल ने अपनी गर्लफ्रेंड, बिंदू से शादी करने का एलान किया है। उनकी गर्लफ्रेंड बिंदू एक सॉफ्टवेयर डेवलपर हैं। इन दोनों ने पहले सिंपल सी शादी करने का प्लान बनाया था।

rahul ramakrishna: Rahul Ramakrishna to tie the knot with a techie on  January 15 | Telugu Movie News - Times of India

Also Read – बॉलीवुड को लेकर Mahesh Babu ने कह दी इतनी बड़ी बात, मचा हंगामा

ASBNewsindia.com की रिपोर्ट के मुताबिक, बिंदू राहुल के काम की बहुत बड़ी फैन है। इन दोनों की पहली मुलाकात एक पार्टी में हुई थी। राहुल बताते है कि, “हम दोनों के बीच बहुत कुछ बातें एक जैसी है, चाहे वह पर्सनली हो या प्रोफेशनली हो।”

राहुल ने ‘आरआरआर’ में भी किया था काम

‘अर्जुन रेड्डी’ के अलावा भी राहुल ने कई सारी बड़ी फिल्मों में काम किया है। हाल ही में उन्होंने एसएस राजामौली की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘आरआरआर’ में काम किया था और उनके काम की काफी तारीफ भी हुई थी।

Also Read – रॉयल अंदाज में दिखें Manushi Chhillar और Akshay Kumar, देखें वायरल तस्वीरें