अब छोटे शहरों में भी छायेगी मेट्रो ट्रैन, रेलवे बोर्ड से मिली अनुमति

Akanksha
Published on:

नई दिल्ली। देश में अब मेट्रो ट्रैन सिर्फ बड़े शहरों तक सीमित नहीं रहेगी, अब छोटे शहरों में मेट्रो ट्रेन दौड़ेगी। दरअसल, सरकार की योजना के मुताबिक, अब छोटे शहरों के लिए न्यू मेट्रो योजना को रेलवे बोर्ड की अनुमति मिल गई है।

शनिवार को केंद्रीय आवास एवं शहरी विकास मंत्रालय के सचिव डीएस मिश्रा ने आगरा में कहा कि, छोटे शहरों में मेट्रो चलने से लोगों को आवागमन में सुविधा मिलेगी जबकि शहरों की छवि भी सुधरेगी। मिश्रा ने नगर निगम के स्मार्ट सिटी सभागार में आगरा मेट्रो और स्मार्ट सिटी के कार्यों की समीक्षा की। साथ ही सर्किट हाउस में पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि, इस समय देश के 18 शहरों में 700 किमी लंबा मेट्रो नेटवर्क है, जबकि 27 शहरों में 900 किलोमीटर ट्रैक बन रहा है। इस तरह मेट्रो ट्रेन का 1600 किलोमीटर का ट्रैक हो जाएगा। अगले साल तक कानपुर मेट्रो का संचालन शुरू हो जाएगा। जहां मेट्रो चल रही है, वहां प्रदूषण नियंत्रण में मदद मिली है।

उन्होंने बताया कि, न्यू मेट्रो प्रोजेक्ट को लेकर अगले सप्ताह नई दिल्ली में बैठक होने जा रही है। एक किलोमीटर ट्रैक पर 60 करोड़ रुपये खर्च होंगे। उन्होंने कहा कि, आगरा के अलावा मंडल के मथुरा, फीरोजाबाद और मैनपुरी शहरों को भी स्मार्ट बनाने का प्रयास होगा। उन्होंने बताया कि, लखनऊ में करीब 23 किलोमीटर ट्रैक का काम जारी है। आगरा में 32 किलोमीटर ट्रैक की अनुमति मिल चुकी है और शीघ्र ही इसका काम शुरू होगा। नोएडा-ग्रेटर नोएडा के बीच कार्य तेजी से चल रहा है। मेरठ-दिल्ली के बीच दिसंबर 2022 से मेट्रो शुरू हो जाएगी।

मिश्रा ने आगे कहा कि, आगरा स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत 1500 महिलाओं को रोजगारपरक कोर्स कराए गए हैं। स्वदेशी को बढ़ावा देते हुए इनकी वस्तुओं को ई-कॉमर्स प्लेटफार्म मुहैया कराया जाएगा।