AIIMS के बाहर नरक! राहुल गांधी ने मोदी सरकार और केजरीवाल पर साधा निशाना, शेयर किया Video

Rahul Gandhi Video On Delhi AIIMS : दिल्ली विधानसभा चुनाव के दौरान राजनीतिक हलचल तेज हो गई है, और इस बार कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने केंद्र और दिल्ली सरकार को निशाने पर लिया है। उन्होंने शनिवार को एक वीडियो शेयर किया, जिसमें दिल्ली के एम्स अस्पताल के बाहर फुटपाथ पर सोते मरीजों और उनके परिजनों की दुखभरी कहानी सामने आई।

“एम्स के बाहर फुटपाथ पर सोने को मजबूर मरीज”

रायबरेली से कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने दिल्ली एम्स का दौरा किया और वहां मरीजों के परिजनों से मुलाकात की। उन्होंने फुटपाथ पर ठंड में सोते हुए गरीब मरीजों की बदहाल स्थिति को देखा और सोशल मीडिया पर इसका वीडियो साझा किया। इस वीडियो में राहुल गांधी ने दिखाया कि कैसे देशभर से आए लोग गंदगी, ठंड और भूख के बीच रातें बिता रहे हैं।

“केंद्र और दिल्ली सरकार ने इस मानवीय संकट पर क्यों आंखें मूंद ली हैं?”

राहुल गांधी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा, “AIIMS के बाहर नरक! गरीब मरीज और उनके परिवारों को न छत, न खाना, न शौचालय और न पीने का पानी मिल रहा है। बड़े-बड़े दावे करने वाली सरकारों ने इन समस्याओं पर क्यों चुप्पी साध रखी है?” राहुल ने 21वीं सदी में इस तरह की स्थिति को मजाक बताया और इसे गंभीर असंवेदनशीलता करार दिया।

“सर्दी में फुटपाथ पर सोने को मजबूर लोग”

कांग्रेस पार्टी ने भी शुक्रवार को एक वीडियो शेयर किया, जिसमें राहुल गांधी द्वारा मरीजों से बातचीत करते हुए उनकी समस्याओं को सुना गया। कांग्रेस ने आरोप लगाया कि दिल्ली एम्स में इलाज के लिए लोग महीनों इंतजार कर रहे हैं, और असुविधाओं से जूझ रहे हैं। यह वीडियो दिल्ली एम्स की जमीनी सच्चाई को उजागर करता है, जहां दूरदराज से आए लोग इस सर्दी में फुटपाथ और सबवे में सोने को मजबूर हैं।