एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दिकी अपनी एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं। हमेशा अपनी एक्टिंग को दमदार ढंग से करने वाले एक्टर की मुश्किलें बड़ गई है। दरअसल, एक्टर ने स्प्राइट के एड के लिए अभिनय किया था, जिसको हिंदी में ही शूट किया गया था। लेकिन, इस विज्ञापन के बंगाली वर्जन से बंगाली समुदाय ने उनकी भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप लगाया है। वहीं, बंगाली कम्युनिटी ने नवाजुद्दीन और उस सॉफ्ट ड्रिंक की कम्पनी के भारतीय डिवीजन के चीफ के ऊपर केस दर्ज किया है।
View this post on Instagram
आपको बता दें कि एक्टर ने इस एडवरटाइजमेंट में अपना एक्ट किया था, जो कि हिंदी में ही शूट हुआ था। हालांकि किसी ने भी इस विज्ञापन के हिंदी एडिशन पर कुछ नही कहा है। पर, कोलकाता में एक वकील ने इस एड के बंगाली वर्जन की एक लाइन पर आपत्ति जताई है।
वहीं, यह विज्ञापन इस ब्रांड के एक नए कैंपेन का हिस्सा है, जिसमें एक्टर प्रोडक्ट की नई विशेषताओं को बढ़ावा दे रहे है। वहीं, कुछ लाइन पर एक्टर हंसते हुए दिखते है। वहीं, एक रिपोर्ट के मुताबिक इस एड के बंगाली संस्करण पर कोलकाता के हाई कोर्ट के वकील दिबयान बनर्जी ने शिकायत की है। कोर्ट में वकील दिबयान ने बताया है कि कंपनी कोका-कोला की ओर से अपने स्प्राइट सॉफ्ट ड्रिंक का मुख्य विज्ञापन हिंदी में निकाला गया था हालांकि इससे हमें कोई परेशानी नहीं है। लेकिन, टीवी चैनलों और वेबसाइट्स पर इस एड की बंगाली डबिंग से हमें समस्या है।
— Sprite India (@sprite_india) April 19, 2023
दरअसल, एक्टर विज्ञापन के दौरान एक चुटकुले पर हंसते नजर आ रहे है। जिसमें बंगाली में कहा गया है ‘शोजा अंगुले घी न उठा, बंगाली खली पीट घूमिए पोर’। जिसका हिंदी में अर्थ होता है कि ‘सीधी उंगली से अगर घी नहीं निकलता है तो बंगाली भूखे ही सो जाते है।’ वहीं, वकील ने इसके बाद कहा है कि इससे हमारे बंगाली समुदाय की भावनाएं आहत होती है और अब हम चाहते है कि भविष्य में ऐसी हरकत या नौटंकी को बढ़ावा न मिले।
वहीं, दूसरी ओर शिकायत के बाद इस विज्ञापन को कंपनी ने हटा दिया है और वहीं, स्प्राइट इंडिया ने भी अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक नोट लिखा है कि कोल्ड ड्रिंक से जुड़े हुए है हाल के एडवर्टिस्मेंट पर हमें खेद है। बंगाली भाषा का हमारी कंपनी सम्मान करती है।