क्रिकेट मैच के दौरान ‘No Ball’ के विवाद ने ली युवक की जान, साथियों ने ही पत्थर से कुचलकर की हत्या

Suruchi
Published on:

यूपी के नोएडा से हैरतंगेज मामला सामने आया है. जहां क्रिकेट खेल रहे युवको मे नो बाल को लेकर हुए विवाद में एक युवक की हत्या कर दी गई. पुलिस ने बताया कि रविवार को नोएडा एक्सटेंशन में एक क्रिकेट मैच के दौरान विवाद होने के बाद तीन लोगों ने 24 साल के एक शख्स पर पत्थर से हमला कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई.

पुलिस के अनुसार मृतक सुमित हमलावारों से बचने के लिए नाले में गिर गया, लेकिन उस पर फिर भी आरोपी हमला करते रहे. एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि पुलिस को मृतक के परिवार से शिकायत मिली है, सभी आरोपी मेरठ के रहने वाले हैं. पीड़ित परिवार की शिकायत पर उन्होंने जांच शुरू कर दी है.

दरअसल बबिसरख पुलिस स्टेशन के अधिकारियों को दोपहर में चिपियाना गांव के पास एक क्रिकेट मैच के दौरान हुई लड़ाई के बारे में सूचना मिली थी. बताया गया सुमित ने हमलावरों से बचने की कोशिश की लेकिन वह नाले में गिर गया और तीनों ने उस पर हमला किया, साथ ही उसके सिर पर पत्थरों से भी वार किया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.