Nirjala Ekadashi 2023: दरिद्रता को दूर करने के लिए घर ले आएं ये मूर्ति, जाग उठेगी सोई हुई किस्मत, कंगाली होगी दूर

Simran Vaidya
Published on:

Nirjala Ekadashi 2023: हिंदू धार्मिक मान्यताओं में प्रत्येक तिथि का अपना अलग महत्व बताया गया है। प्रत्येक माह दोनों पक्षों की ग्यारस तिथि अर्थात एकादशी तिथि को एकादशी व्रत रखा जाता है। ज्येष्ठ माह की शुक्ल पक्ष की एकादशी इस बार 31 मई के दिन पड़ रही है। इस दिन पड़ने वाली एकादशी को सबसे बड़ी निर्जला एकादशी कहते है। इस दिन भगवान श्री हरि विष्णु की विशेष पूजा अर्चना पूरे विधि विधान के साथ मनाई जाती हैं। साथ ही, इस दिन गायत्री जयंती भी मनाई जाती है।

Nirjala Ekadashi 2023 par ban rha hai shubh Sarvartha Siddhi and Ravi Yog  know what do or not on Ekadashi day|निर्जला एकादशी पर बन रहा है बेहद शुभ  योग, जातक को नारायण

धार्मिक हिंदू शास्त्रों के मुताबिक इस दिन उपवास रखने और विधिपूर्वक पूजन पाठ करने से मनुष्य के जीवन के समस्त दुख और कष्ट दूर हो जाते हैं। इसी के साथ एकादशी तिथि पर भगवान श्री हरि विष्णु एवं धन की देवी मां लक्ष्मी को खुश करने के लिए कई उपायों के विषय में विस्तार से बताया गया है। इन उपायों को करने से घर में सुख-समृद्धि, धन वैभव और खुशहाली आती है। यदि आप भी विश्व के पालनहारे की असीम कृपादृष्टि पाना चाहते हैं, तो निर्जला एकादशी के दिन ये प्रतिमा घर में अवश्य ही लेकर आ जाएं।

Also Read – Gold Price Today: सोना हुआ सस्ता, चांदी में उछाल जारी, खरीदारी का सुनहरा अवसर, जानें आज के लेटेस्ट दाम

आइए जानें ये महत्वपूर्ण उपाय

निर्जला एकादशी पर घर ले आएं ये प्रतिमा

Photo of this cow can open your luck - Astrology in Hindi - इस गाय का फोटो  खोल सकता है आपकी किस्मत

  • आपको बता दें कि सनातन धर्म में ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक अपने घर कुटुंब में कामधेनु गाय की प्रतिमा स्थापित करना अत्यधिक शुभ माना गया है। ऐसी हिंदू मान्यता है कि इसे घर में स्थापित करने से घर में सुख, समृद्धि और खुशहाली बनी रहती है। इसलिए निर्जला एकादशी के दिन कामधेनु गाय की प्रतिमा घर ले आएं और इसकी विधिवत पूजा करके मंदिर में स्थापित कर दें। इसके बाद रोजाना कामधेनु गाय प्रतिमा की पूजा आराधना करें।
  • वहीं वास्तु शास्त्र के मुताबिक घर के ईशान कोण यानी उत्तर पूर्व दिशा में कामधेनु गाय की मूर्ति लगाने से जातक को शुभ फलों की प्राप्ति होती है। साथ ही ऐसा भी कहते हैं कि ईशान कोण में देवी-देवताओं का निवास होता है। जिससे जातक के घर- कुटुंब में पैसों का आगमन आना प्रारंभ हो जाता है।
  • इसी के साथ ज्योतिष शास्त्र के द्धारा कामधेनु गाय की प्रतिमा को घर के मैंन गेट पर स्थापित करने से घर में पॉजिटिव एनर्जी का संचार पूरे घर में होता है।
  • हिंदू धर्म में ज्योतिष के मुताबिक ही हर कार्य को संपन्न किया जाता हैं। यदि आप आर्थिक बदहाली से गुजर रहे हैं या फिर फाइनेंसियल कंडीशन प्रतिकूल है, तो घर में कामधेनु की प्रतिमा की जगह कामधेनु गाय के चित्र या फोटो को भी लगाया जा सकता है। ऐसी मान्यता है कि कामधेनु गाय में जगत जननी मां दुर्गा, धन की देवी मां लक्ष्मी और विद्या की देवी मां सरस्वती का निवास होता है।