MP News : नव-नियुक्त आयुक्त जनसम्पर्क मनीष सिंह ने कार्यभार किया ग्रहण

Shivani Rathore
Published on:

 IAS Transfer News : नव-नियुक्त आयुक्त जनसम्पर्क मनीष सिंह ने आज जनसम्पर्क संचालनालय भोपाल में पदभार ग्रहण किया। निवृत्तमान आयुक्त राघवेन्द्र कुमार सिंह ने चार्ज सौंपा और विभागीय गतिविधियों और कार्य-प्रणाली की जानकारी दी। आयुक्त सिंह ने पदभार ग्रहण करने के बाद संचालनालय के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ विभागीय चर्चा कर संचालनालय के विभिन्न प्रभागों का अवलोकन भी किया। अपर संचालक सुरेश गुप्ता सहित संचालनालय के अधिकारी उपस्थित थे।

गौरतलब है कि आज एक बार फिर इंदौर कलेक्टर को जनसंपर्क आयुक्त की संभालने की जिम्मेदारी सौंपी गई है. बता दे की इंदौर कलेक्टर को जनसंपर्क आयुक्त की कमान मिलने के साथ साथ राघवेन्द्र सिंह प्रमुख सचिव खनिज, नवनीत कोठारी एमडी एमपीआईडीसी और विवेक पोरवाल को सचिव जनसंपर्क की जिम्मेदारी दी गई है. देखिए राज्य शासन द्वारा जारी IAS अधिकारियों की पूरी तबादला सूची..