हाथरस के स्कूल के छात्र की बलि मामले में नया खुलासा, बच सकती थी कृतार्थ की जान

ravigoswami
Published on:

एक दिल दहला देने वाला हाथरस से सामने आया है। तंत्र मंत्र के नाम पर यहां सहपऊ इलाके के रसगवां गांव के डीएल आवासीय स्कूल में क्लास 2 के स्टूडेंट कृतार्थ की बलि दे दी गई। गला दबाकर स्टूडेंट की हत्या की गई। वह हॉस्टल में रहकर पढ़ाई कर रहा था। स्कूल प्रबंधक दिनेश बघेल की कार से छात्र का शव बरामद हुआ है।

बता दें की दिनेश बघेल का पिता जशोधन सिंह तंत्र मंत्र करता था। स्कूल की तरक्की के लिए उन्होंने तंत्र मंत्र का सहारा लिया। उनका मानना था कि बच्चे की बलि देने से स्कूल का धंधा अच्छा चलेगा। इस मामले में पुलिस ने 5 लोगों को गिरफ्तार किया है। इस मामले में अब नया मोड़ सामने आया है।

जानकारी के अनुसार, इससे पहले हले दो और छात्रों को जान से मारने की कोशिश की जा चुकी है। इसकी शिकायत बच्चों के परिजनों ने थाना पुलिस को की थी। हालांकि पु​लिस ने कार्रवाई नहीं की। शिकायत के बाद अगर कार्रवाई की गई होती तो बच्चे की जान बच सकती थी।