नेपाल के प्रधानमंत्री ‘प्रचंड’ ने देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर की स्वच्छता और एशिया के सबसे बड़े बायो CNG प्लांट का अवलोकन किया

Deepak Meena
Published:
नेपाल के प्रधानमंत्री 'प्रचंड' ने देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर की स्वच्छता और एशिया के सबसे बड़े बायो CNG प्लांट का अवलोकन किया

इंदौर :  नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दाहाल ‘प्रचंड’ ने आज देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर में स्वच्छता संबंधी प्रबंधन के कार्यों को देखा। इस दौरान उन्होंने जैविक अपशिष्ट से बायो सीएनजी बनाने वाला एशिया के सबसे बड़े तथा देश में अपने तरह के पहले और अनूठे प्लांट का अवलोकन किया। इस प्लांट का लोकार्पण गत 2022 के फरवरी माह में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा किया गया था। यह प्लांट वेस्ट टू वेल्थ गोबर-धन योजना के अंतर्गत निर्मित है। मिनिस्टर इन वेटिंग एवं जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट और महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल “प्रचंड” का स्वागत किया।

नेपाल के प्रधानमंत्री 'प्रचंड' ने देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर की स्वच्छता और एशिया के सबसे बड़े बायो CNG प्लांट का अवलोकन किया

नेपाल के प्रधानमंत्री प्रचंड ने पावर पाइंट प्रजेंटेशन के माध्यम से प्लांट की जानकारी ली। उन्होंने अपने मंत्रिमण्डलीय सदस्यों और अधिकारियों के साथ जैविक अपशिष्ट से बायो सीएनजी बनाने की प्रक्रिया को देखा और जानकारी ली। उन्होंने सीएनजी के कमर्शियल लाभ के बारे में भी जानकारी ली। प्रचंड ने नेपाल में बायो सीएनजी प्लांट स्थापित करने के संबंध में रुचि दर्शाई। उन्होंने इस संबंध में नगर निगम इंदौर से सहयोग की अपेक्षा भी व्यक्त की। इस मौके पर महापौर भार्गव और नगर निगम की आयुक्त श्रीमती हर्षिका सिंह ने बायो सीएनजी प्लांट के संबंध में विस्तार से जानकारी दी।

नेपाल के प्रधानमंत्री 'प्रचंड' ने देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर की स्वच्छता और एशिया के सबसे बड़े बायो CNG प्लांट का अवलोकन किया

बताया गया कि यह बायो सीएनजी प्लांट पीपी मॉडल पर आधारित है। इस प्लांट की स्थापना पर जहां नगर निगम इंदौर को कोई वित्तीय वहन नहीं करना पड़ रहा है। वहीं दूसरी और प्लांट को स्थापित करने वाली एजेंसी प्रति वर्ष नगर निगम को एक निश्चित राशि प्रीमियम के रूप में दे रही है। इस प्लांट से जहां एक और बायो सीएनजी गैस का उत्पादन हो रहा। वहीं दूसरी और उच्च गुणवत्ता की आर्गेनिक कम्पोस्ट खाद्य भी मिल रही है।

नेपाल के प्रधानमंत्री 'प्रचंड' ने देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर की स्वच्छता और एशिया के सबसे बड़े बायो CNG प्लांट का अवलोकन किया

यह प्लांट जीरो इनर्ट पर आधारित है, जहां किसी प्रकार का अनुपचारित वेस्ट नहीं मिलता है। प्लांट से उत्पन्न होने वाली। गैस का उपयोग नगर निगम द्वारा संचालित लोक परिवहन की बसों में भी किया जा रहा है। इसके अलावा उपरोक्त प्लांट के संचालन से कार्बन क्रेडिट भी अर्जित किया जा रहा है। प्रधानमंत्री श्री प्रचंड देवगुराड़िया में ही स्थित सूखे कचरे के सेग्रिगेशन सेंटर भी पहुंचे और उन्होंने यहां सेग्रीगेशन की प्रक्रिया को देखा।