पेट्रोल की चोरी करने वाले टैंकर मालिकों से नापतोल विभाग की सांठगांठ ?

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: September 26, 2021
petrol-diesel

पुलिस द्वारा इंदौर में पेट्रोल की चोरी करने वाले एक गैंग का पर्दाफाश किया गया है इस गैंग द्वारा टैंकर के भीतर चोरी से एक 200 लीटर का अलग टैंक बनाया जाता था जब टैंकर में पेट्रोल भरा जाता तो 200 लीटर पेट्रोल टैंक में चला जाता और बाद में इस पेट्रोल को अलग से बेच दिया जाता ।

ALSO READ: महालक्ष्मी नगर में MBA की छात्रा ने खुद का गला काट लिया

इस पूरे मामले का भंडाफोड़ होने के बाद अब इंदौर का नाप तोल विभाग भी आरोपों के घेरे में आ गया है सवाल इस बात का है कि पेट्रोल पंप मालिक से लेकर नापतोल विभाग के अधिकारी कहीं इस पूरी साजिश में शामिल तो नहीं थे क्योंकि जब पेट्रोल पंप पर 200 लीटर पेट्रोल कम मिलता तो फिर उसकी जानकारी पेट्रोल पंप मालिकों को क्यों नहीं लग पाती इसके अलावा नापतोल विभाग के अधिकारी भी इस पूरे मामले में खामोश कैसे रहे।

हर पेट्रोल पंप को 200 लीटर पेट्रोल का सीधा सीधा नुकसान हो रहा था तो इसको लेकर पेट्रोल पंप मालिकों तथा नापतोल विभाग के अधिकारियों की चुप्पी क्यों रही इंदौर का नाप तोल विभाग वैसे भी भ्रष्टाचार के मामले में बदनाम है और यहां के इस्पेक्टर तथा अधिकारी दिन-रात सेटिंग करके पैसा कमाने में ही लगे रहते हैं यही वजह है कि इंदौर में पेट्रोल चोरी करने वालों की गैंग का पर्दाफाश नहीं हो पाया था ।