सिद्धू का शायराना वार, कहा- अब तख्त गिराए जाएंगे और ताज उछाले जाएंगे

Share on:

चंडीगढ़ : किसान आंदोलन के मुद्दे पर अब नवजोत सिंह सिंद्धु ने भी बड़ा बयान दिया है और वे मोदी सरकार को घेरते हुए नज़र आए हैं. किसानों के समर्थन में बोलते हुए उन्होंने कहा है कि पूरी दुनिया में किसानों की गूंज सुनाई दे रही है. कांग्रेस नेता और पंजाब के पूर्व मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू ने ट्वीट के माध्यम से अपनी बात रखी है.

सोशल मीडिया पर नवजोत सिंह सिद्धू शायराना अंदाज में पंजाब-हरियाणा के किसानों का समर्थन करते हुए नज़र आए हैं. उन्होंने इसे लेकर एक वीडियो अपने ट्विटर एकाउंट पर साझा किया है. साथ ही उन्होंने लिखा है कि, “भट्ठी को दूध पर रखो तो उसका उबलना निश्चित है…और किसानो में रोष और आक्रोश जगा दो तो सरकारों का तख्त ओ ताज उलटना निश्चित है. दरबार ए वतन में जब एक सब जाने वाले जाएंगे… कुछ अपनी मौत को पहुंचेंगे कुछ अपनी सजा को पाएंगे.” सिद्धू ने आगे ट्वीट में कहा कि ए खाक नशीनों उठ बैठो, अब तख्त गिराए जाएंगे और ताज उछाले जाएंगे.

9 दिसंबर को फिर किसानों और सरकार की बैठक…

बता दें कि पंजाब और हरियाणा के किसान 26 नवंबर से दिल्ली से सटी सीमाओं पर केंद्र सरकार द्वारा बीते दिनों लाए गए तीन नए कृषि कानूनों के ख़िलाफ़ प्रदर्शन कर रहे हैं. अब तक किसानों और सरकार के बीच इस मुद्दे को लेकर 5 राउंड की बात हो चुकी है, लेकिन किसानों की समस्या का कोई समाधान अब तक नहीं निकल सका है. कल भी इसे लेकर सरकार और किसानों के बीच करीब 5 घंटे तक बैठक चली थी, लेकिन कोई नतीजा नहीं निकल सका. अब दोनों पक्षों के बीच 9 दिसंबर को सुबह 11 बजे बैठक होगी. जिसमें पूरी उम्मीद है कि इस मुद्दे का कोई न कोई हल जरूर निकल जाएगा.