नरोत्तम मिश्रा ने दी अमित शाह को बधाई, उपचुनाव को लेकर कही ये बात

Share on:

भोपाल : गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने उपचुनाव को लेकर कहा जोड़-तोड़ की जरूरत हमे नहीं है। बीजेपी 114 पहले से ही है। एक और आएगा तो 115 हो जाएंगी। पार्टी ने तो आदेश दिया है कि हमे पूरी 28 सीटें जीतना है। हम ओवरलोड होना नहीं चाहते। वहीं जेल में बंदियों से मुलाक़ात करने को लेकर बताया कि कोविड-19 के तहत जेल में मुलाकाते बंद कर दी थी। हमारे 45 हज़ार बंदी है। अब 1 तारीख से उनसे जेल की मिलाई प्रधानमंत्री द्वारा बताई गई सावधानियों के साथ वापस प्रारम्भ हो जाएगी। सभी लोग अपने परिजनों से भेंट कर सकेंगे। इसी के साथ टेलीफोन और वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की सुविधा भी लगातार जारी रहेगी।

प्रदेश सरकार की उपलब्धियो को लेकर बताया कि मध्य प्रदेश सरकार सभी काम अच्छे कर रही है। गरीब, पिछड़े सभी क्षेत्रों में प्रवासी मजदूरों की 100% हमने सेवा की है। कोरोना की भी अब 90% रिकवरी हो चुकी है फिर भी जैसा प्रधानमंत्री जी ने कहा कि हमें पूरी सावधानियां रखना चाहिए और उन सावधानियों के साथ हमें मास्क, हाथ की सफाई और दूरी का पालन करना चाहिए।

साथ ही कमलनाथ के बयान को लेकर कहा कि यह तो तय हो गया कि कमलनाथ जी ने गलत बोला था। वह जो स्पष्टीकरण दे रहे थे कि लोकसभा या विधानसभा में आइटम कहते हैं अब तो चुनाव आयोग ने, महिला आयोग ने, राहुल गांधी ने तथा मानक अग्रवाल ने ही कह दिया कि वह आपत्तिजनक है। अब और किस से कहलवाना चाहते हैं।

साथ ही उन्होंने आज गृह मंत्री अमित शाह को भी जन्मदिन की बधाई दी। जिसने 370, 35A लद्दाख, CAA, तीन तलाक जैसे मामले तथा कम कार्यकाल में ज्यादा उपलब्धियां देने वाला व्यक्ति जिनका राष्ट्र आराधन में पूरा जीवन समर्पित है। ऐसे अमित शाह जी को जन्मदिवस को कोटिशः बधाई। वहीं बिसाहुलाल सिंह के वायरल वीडियो को लेकर कहा कि झूठे वीडियो जारी करना कांग्रेस की अपनी एक ही स्टाइल है यह 8 साल पहले का वीडियो है जब वह कांग्रेस में थे बिसाहू लाल जी एक ऐसे व्यक्ति हैं जिनका पूरा सार्वजनिक जीवन राजनीति में गया है उन पर अभी तक एक भी केस दर्ज नहीं हुआ है।