इंदौर(Indore) : महापौर पुष्यमित्र भार्गव व जन कार्य प्रभारी राजेंद्र राठौड़ ,जलकार्य प्रभारीअभिषक शर्मा बबलू, सामान्य प्रशासन प्रभारी नंदकिशोर पहाड़िया ने बताया कि इंदौर शहर में प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी नगर निगम द्वारा जनभावनाओ के अनुरूप पारंपरिक तरीके से गणेश प्रतिमा के विसर्जन हेतु शहर के विभिन्न स्थानो पर दिनांक 9 सितम्बर 2022 को प्रातः 10 बजे से दिनांक 10 सितम्बर 2022 तक प्रातः 10 बजे तक प्रतिमा एकत्रीकरण किया जावेगा, इसके साथ ही शहर के 100 से अधिक स्थानो पर पर्यावरण हितेषी कुण्ड की व्यवस्था की गई है, उक्त कुण्ड में नागरिको, धर्मालुजनो के द्वारा पूर्ण आस्था के साथ स्वंय के हाथो से भागवान गणेश की मिटटी से निर्मित प्रतिमा का विसर्जन किया जाएगा।
इस संबंध में आयुक्त प्रतिभा पाल द्वारा गणेश प्रतिमा का एत्रिकरण व विसर्जन से संबंधित कार्यवाही हेतु समस्त विभागीय अधिकारियो के साथ-साथ समस्त झोनल अधिकारियो को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किये गये। महापौर भार्गव व जलकार्य प्रभारी शर्मा ने बताया कि अनंत चतुर्दशी दिनांक 09 सितम्बर 2022 सुबह 10 बजे से एवं उसके अगले दिन अर्थात दिनांक 10 सितम्बर 2022 केा प्रातः 10 बजे तक पर्यावरण संरक्षण को दृष्टिगत रखते हुए निगम द्वारा शहर के विभिन्न स्थानो पर बडे-छोटे अस्थायी पर्यावरण हितेषी कुंण्ड में नागरिक अपने हाथो से मिटटी से निर्मित गणेश प्रतिमाओ को विजर्सन कर सकते है।
Read More : Rahul Gandhi News : राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ का श्रीगणेश, नहीं रुकेंगे किसी होटल में, 300 लोग करेंगे साथ पदयात्रा
साथ ही शेष रही प्रतिमाऐं निगम द्वारा शहर के प्रमुख चौराहा, मार्गो व स्थान पर एकत्रित की जावेगी, जहां से उन्हे सुरक्षित जवाहर टेकरी पर वर्षाऋतु से भरे जल में दिनांक 10 सितम्बर को विधि-विधान से पुजन कर विसर्जन किया जावेगा। उपरोक्त गणेश प्रतिमा का एकत्रीकरण, विधि-विधान से पुजन व विसर्जन कार्य हेतु समस्त झोनल अधिकारियो के साथ-साथ विभागीय अधिकारियो को कार्य आवंटित किया जाकर, दायित्व सौंपे गये है।
महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने शहर के नागरिको से अपील की है कि निगम द्वारा तालाबो को सुरक्षित रखने तथा पर्यावरण के बचाव हेतु समस्त झोनल कार्यालय, कृष्णपुरा छत्री, निगम प्रांगण, सिरपुर, बिलावली, यशवंत सागर तालाबो के समीप सहित समस्त वार्डो में चिंहित स्थानो पर अस्थायी पर्यावरण हितेषी कुण्ड रखे जाएगे ताकि उनमें मिटटी से निर्मित गणेश प्रतिमाओ का विसर्जन किया जा सके।
Read More : 🔥कैमरे में कैद हुआ Jannat Zubair का सिजलिंग लुक, नहीं थम रही एक्ट्रेस की बोल्डनेस🔥
नागरिक अपने हाथो से पर्यावरण हितेषी कुण्ड में मिटटी से निर्मित गणेश प्रतिमा का विसर्जन कर सकते है एवं चिंहित स्थानो पर रख सकते है। साथ ही नागरिको को पर्यावरण सुरक्षा एवं जल प्रदुषण को रोकने की दृष्टि से विसर्जन से पूर्व गणेश प्रतिमा की पुजन सामग्री (यथा माला, वस्त्र, नारियल, वस्त्र, फुल व पत्ती) को एक पृथक बास्केट में ही रखने की अपील भी की गई है।
श्री गणेश प्रतिमा इन स्थानो पर दे सकते है –
निगम द्वारा गणेश प्रतिमा एकत्रित करने हेतु शहर के समस्त 85 वार्डो व अन्य स्थानो पर व्यवस्था की गई है, जिसके तहत राजबाडा, निगम मुख्यालय प्रांगण, बडा गणपति चौराहा, झोन 1 किला मैदान परिसर, मल्हारगंज थाने के पास, खडे गणपति, छोटा बांगडदा रोड स्कुल के पास, हुकुमचंद कालोनी, परमानंद हॉस्पिटल के पास, काटजु कालोनी, जवाहर नगर प्रेमप्रकाश आश्रम के पास, सिलावटपुरा मेनरोड, मालगंज चौराहा, आदर्श इंदिरा नगर, धार रोड, सदर बाजार पानी की टंकी, विश्रांति चौराहा, नगर निगम गेट, भागीरथपुरा पानी की टंकी, गोविंद कालोनी साहू धर्मशाला के पास, महाराणा प्रताप झोनल कार्यालय परिसर, कुशवाह नगर, मरीमाता चौश्राहा, एमआर 10 चन्द्रगुप्त चौराहा, भमोरी प्लाजा, रायल बंगलो पार्षद कार्यालय केपास, सुभाष नगर चौराहा.
पाटनीपुरा मनेरोड, अटल द्वार, मालवा मिल चौराह, झोन 7 झोनल कार्यालय परिसर, मेदांता हॉस्पिटल के सामने, स्कीम नंबर 78, खालसा चौक निरंजरपुर, रोबोट चौराहा, एमआर पेटोल पम्प के पास, लसुडिया थाने के पास, समर पार्क चौराहा, महालक्ष्मी नगर गेट के सामने, एमआईजी थाने के सामने, एमआईजी गुरूद्वारा, लक्ष्मी मेमोरियल हॉस्पिटल के पास, सुरेश नमकीन के पास, एमआर 9 चौराहा, साकेत गार्डन, खजराना चौराहा, अनुप नगर, गीता भवन, तिलक नगर, मुसाखेडी चौराहा, ढक्कनवाला कुंआ, खातीपुरा चौराहा, हरसिद्धि माता मंदिर के पास, जबरन कालोनी, सोनकर धर्मशाला के सामने, गाडी अडडा चौराहा, सिंधी कालोनी, लडकाना धर्मशाला के सामने, बिलावली तालाब, महिला पोलीटैक्नीकल कालेजे के सामने.
राजेन्द्र नगर रेल्वे स्टेशन के पास, अन्नपूर्णा तालाब, हवाबंगा झोन कार्यालय परिसर, फुटी कोठी चौराहा, ग्वाला कालोनी, सिलीकॉन सिटी चौराहा, रंजीत हनुमान मंदिर, महूनाका, दशहरा मैदान, सिरपुर तालाब के पास, कालोनी नगर सब्जी मंडी रोड, नगीन नगर पानी की टंकी, जनशक्ति नगर चौराहा, एमआर 5 रोड के पास, झोनल कार्यालय झोन 16 परिसर, गांधी नगर मंगल पांडे द्वार, शिवकंठ नगर, भंवरासला तालाब, बाणगंगा नाका, खेडापति हनुमान मंदिर, पटेल मार्केट गौरी नगर, परदेशीपुरा चौश्राहा, मुसाखेडी चौराहा, जानकी नगर रामंदिर, अग्रसेन चौराहा, नवलखा चौराहा, झोन 18 झोनल परिसर, होल्कर प्रतिमा, बंगाली चौराहा, पिपलियाहाना तालाब के पास, तेजाजी चौक पालदा, बिचौली हप्सी, बाय पास रोड चौराहा व शहर के अन्य स्थानो पर प्रतिमा का एकत्रितरण व पर्यावरण हितेषी कुण्ड में विसर्जन की व्यवस्था की गई है।