सलमान खान के भाइयों के खिलाफ मुंबई पुलिस ने दर्ज किया केस, ये है पूरा मामला

Ayushi
Published on:

बॉलीवुड के बीइंग ह्यूमन सलमान खान के बड़े भाई अरबाज खान, सोहेल खान और उनके बेटे निर्वाण खान के खिलाफ हाल ही में मुंबई ने केस दर्ज किया है। बताया जा रहा है कि इनके खिलाफ मुंबई पुलिस ने सोमवार को कोविड-19 संस्थागत पृथकवास नियमों के कथित उल्लंघन का मामला दर्ज किया है। इसकी जानकारी नगर निकाय और पुलिस के अधिकारियों द्वारा दी गई है।

बता दे, नगर निकाय के एक अधिकारी का कहना है कि तीनों खान को पिछले साल दिसंबर के आखिरी सप्ताह में यूएई से मुंबई लौटने के बाद दिशा-निर्देशों के अनुसार उपनगरीय बांद्रा में एक होटल में ठहरने के लिए कहा गया था, लेकिन वे इसके बजाय अपने घर चले गए। इसके अलावा खार थाने के एक अधिकारी का कहना है कि उनके खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 188 और 269 तथा महामारी अधिनियम के प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया है।

गौरतलब है कि महाराष्ट्र में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 2765 नए मामले सामने आए है। इनके सामने आने के बाद अब संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 1947011 हो गई है। जबकि 10362 मरीज इस दौरान संक्रमण मुक्त भी हुए। इसकी जानकारी प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग की तरफ से दी गई।