राष्ट्रपति भवन में अपने खूबसूरत फूलों तथा तरह तरह की खुशबू से लोगों का ध्यान आकर्षित करने वाला मुग़ल गार्डन अब अपनी पहचान बदलने वाला है। मैदा रिपोर्ट्स के मुताबिक, राष्ट्रपति भवन के मुगल गार्डन का नाम बदल कर ‘ अमृत उद्यान ‘ रख दिया गया।
अब अमृत उद्यान को 31 जनवरी को आम लोगों के लिए खोला जाएगा, जो अगामी 26 मार्च तक खुला रहेगा। गार्डन सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक आम लोगों के लिए खुला रहेगा। जानकारी के मुताबिक देश में मनाए जा रहे आजादी के अमृत महोत्सव के चलते सरकार ने मुगल गार्डन का नाम बदलकर अमृत उद्यान किया गया है। जो अब इसी नाम से जाना जाएगा। बता दें कि इससे पहले भी दिल्ली में कई सड़कों और मार्गों के नामों को बदला गया है।
![राष्ट्रपति भवन के मुगल गार्डन का नाम बदला, अब इस नाम से जानेगी दुनिया](https://ghamasan.com/wp-content/uploads/2023/01/800x450_1514319-mughal-garden-now-amrit-udyan.webp)
Also Read : खजराना गणेश मंदिर में मंदिर के पीछे की दीवार पर उल्टा स्वास्तिक चिह्न बनाने से होती है मनोकामना पूर्ण