MP Weather: प्रदेश में फिर बदलेगा मौसम का मिजाज, 12 दिसंबर से इन जिलों में होगी बारिश, IMD ने जारी किया अलर्ट

Share on:

मध्य प्रदेश (MP) के मौसम (Weather) में परिवर्तन साफ़ नजर आने लगा है। मानसून और बारिश की प्रदेश से जहां विदाई हो चुकी है, एक बार फिर बारिश की संभावना जताई जा रही है। वहीं प्रदेश के मौसम में अब हल्की गुलाबी ठंड का अहसास शुरू हो चूका है। एक तरफ जहाँ प्रदेश के विभिन्न जिलों में रात का पारा लुढ़कने लगा है, वहीं सुबह और शाम को भी अब ठंडक का दौर शुरू हो चूका है। मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश के कई जिलों में रात के समय न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस तक गिर चूका है, जो कि प्रदेश के मौसम में अच्छी ठंड की शुरुआत मानी जा रही है। मौसम विभाग के अनुसार मध्य प्रदेश के कई जिलों में बारिश की संभावना है। बंगाल की खाड़ी में बने चक्रवात की वजह से 12 से 15 दिसंबर के बीच बारिश की संभावना है।

इन जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश की संभावना

मौसम विभाग ने बैतूल, राजगढ़, नर्मदापुरम, हरदा, खंडवा, खरगोन, बुरहानपुर, बड़वानी, जबलपुर, नरसिंहपुर, अलीराजपुर, भोपाल, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला और सीहोर में 12 दिसंबर को बादल छाए रहने और कुछ जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई है। इसके अलावा 13 दिसंबर को बैतूल, राजगढ़, नर्मदापुरम, हरदा, खरगोन, बुरहानपुर, रीवा, सतना, अनूपपुर, उमरिया, शहडोल, डिंडोरी, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी. मंडला, बालाघाट, पन्ना, दमोह और सागर में हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान है।

Also Read – प्रवासी भारतीय दिवस के संबंध में सीटीपीटी व पब्लिक टॉयलेट के केयरटेकर व सुपरवाईजर की प्रशिक्षण कार्यशाला हुई आयोजित

10 जिलों में मावठा का पूर्वानुमान

मौसम विभाग ने मध्यप्रदेश के करीब 10 जिलों में मावठा का पूर्वानुमान जताया है। अभी मध्यप्रदेश में दिन का पारा 25 से 29 डिग्री सेल्सियस के बीच चल रहा है। अगले एक सप्ताह के दौरान रात का पारा तो ज्यादा नहीं गिरेगा, लेकिन दिन के तापमान में गिरावट दर्ज की जा सकती है। बारिश होने से इंदौर को छोड़कर अधिकांश इलाकों में दिन का अधिकतम पारा 20 डिग्री सेल्सियस या उससे कम हो सकता है। इंदौर में यह 25 से 28 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है।

शनिवार और रविवार को शुष्क रहेगा मौसम

इस बीच ठंड भी बढ़ने लगी है. मौसम विभाग का कहना है कि मौसम में नमी और बर्फबारी का मिश्रित असर देखने को मिल रहा है। पश्चिमी विक्षोभ के कमजोर होने के कारण तापमान में कमी आई है, लेकिन बंगाल की खाड़ी की तरफ से नए सिस्टम एक्टिव होने के कारण हवा में नमी देखने को मिल रही है, जिससे तापमान में गिरावट जारी है. मध्य प्रदेश के 52 में से 46 जिलों में तापमान 10 डिग्री के नीचे पहुंच गया है। मौसम विभाग का अनुमान है कि शनिवार और रविवार को मौसम साफ रहेगा और इस दिन के लिए किसी हिस्से में कोई चेतावनी जारी नहीं की गई है। इससे पहले पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश के सभी संभागों के जिलों का मौसम शुष्क रहा।