MP Weather Update: मध्य प्रदेश में मौसम विभाग ने एक बार फिर दी भारी बारिश की चेतावनी, इन जिलों में अलर्ट जारी

Author Picture
By Pinal PatidarPublished On: August 27, 2022

मध्य प्रदेश के चंबल क्षेत्र में अभी भी बाढ़ का दौर जारी है, तो वही दूसरी ओर प्रदेश के लोगों को बारिश से राहत नहीं मिलने वाली है. प्रदेश में एक बार फिर मौसम विभाग ने बारिश की चेतावनी जारी की है. प्रदेश के कई जिलों में आज फिर बारिश की चेतावनी जारी की गई है. जबकि चंबल नदी में आई बाढ़ के बाद अभी भी कई गांवों में रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. प्रदेश में लगातार बारिश के बाद आज भी कई गांवों में अलर्ट किया गया है.

इन जिलों में भारी बारिश की सम्भावना

MP Weather Update: मध्य प्रदेश में मौसम विभाग ने एक बार फिर दी भारी बारिश की चेतावनी, इन जिलों में अलर्ट जारी

मौसम विभाग ने रीवा, शहडोल, जबलपुर, सागर के अलावा चंबल और ग्वालियर संभागों के जिलों में अनेक स्थानों पर बारिश या गरज चमक के साथ बौछारें पड़ने के आसार जताए हैं. इंदौर, नर्मदा पुरम, भोपाल और उज्जैन संभागों के जिलों में भी कुछ स्थानों पर बारिश या गरज चमक के साथ बौछार होने की संभावना जताई है. चंबल और ग्वालियर संभागों के जिलों में तथा पन्ना, दमोह, सागर, छतरपुर और टीकमगढ़ जिलों में कहीं-कहीं गरज के साथ बिजली चमकने और गिरने की संभावना भी है.

Also Read: Sita Ramam: मृणाल ठाकुर और दुलकर सलमान की सीता रामम हिंदी सिनेमा घरों में होगी रिलीज़, इस दिन होगी रिलीज़ 

दरअसल मौसम विभाग का कहना है कि मानसून अब रुकने वाला नहीं है। प्रदेश के सभी 48 जिलों में अच्छी बारिश हुई है। साथ ही और अच्छी बारिश होने की आशंका जताई जा रही है। अगर सबसे ज्यादा बारिश की बात करें तो यह भोपाल, विदिशा और सीहोर जिले में हुई है. चंबल नदी का जलस्तर बढ़ने के बाद कई गांवों में बाढ़ की स्थिति बनी हुई है. भिंड, मुरैना और श्योपुर जिलों के दर्जनों गांव अभी बाढ़ की चपेट में हैं. इन गांवों के लोगों को बाहर निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है. बताया जा रहा है कि कई गांवों में पानी इतना भर गया है कि लोगों ने घर की छतों पर अपना डेरा जमा रखा है. जबकि आज गांवों में लोगों को भोजन भी वितरित किया जाएगा.