Sita Ramam: मृणाल ठाकुर और दुलकर सलमान की सीता रामम हिंदी सिनेमा घरों में होगी रिलीज़, इस दिन होगी रिलीज़

Pinal Patidar
Published on:

साउथ की ब्लॉकबस्टर फिल्म मलयालम सीता रामम अब हिंदी भाषा में भी रिलीज़ होने वाली है. इस फिल्म में साउथ के मशहूर अभिनेता दुलकर सलमान और मृणाल ठाकुर ने एक क्लासिक प्रेम कहानी को दर्शाया है। अभिनेत्री मृणाल ने इंस्टाग्राम के माध्यम से अपने फैंस को यह ख़ुशहाबरी दी, उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा कि फिल्म 2 सितंबर को हिंदी में रिलीज होने के लिए पूरी तरह से तैयार है।

बता दें तेलुगु फिल्म ‘सीता रामम’ 5 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। इस फिल्म को दर्शकों की काफी अच्छी प्रतिक्रिया मिली और फील सुपर हिट रही। दुलकर के हिंदी बेल्ट के फैंस के लिए एक खुशखबरी आई है।

‘सीता रामम’ का निर्देशन हनु राघवपुडी ने किया व इसे स्वप्ना सिनेमा के बैनर तले बनाया गया है। यह फिल्म पहले से ही तेलुगु, तमिल और मलयालम में ब्लॉकबस्टर साबित हो चुकी है। अब देखना है कि हिंदी दर्शकों को बीच यह फिल्म कितना कमल दिखा पाती है। पेन स्टूडियोज के डॉक्टर जयंतीलाल गड़ा और स्वप्ना (प्रोड्यूसर) इसे हिंदी में सिनेमाघरों में ला रहे हैं। हालाँकि अब तक इस फिल्म को समीक्षकों से लेकर दर्शकों तक ने सराहा है।

Also Read: उज्जैन महाकाल मंदिर में मासूम बच्ची ने शिव मंत्रो का किया जाप, वीडियो हो रहा वायरल

क्या है फिल्म की पृष्ठभूमि
यह फिल्म 1964 की पृष्ठिभूमि पर कश्मीर में सीमा पर सेवा देने वाले एक अनाथ सेना अधिकारी लेफ्टिनेंट राम की कहानी को दिखाती है. जिसे सीता महालक्ष्मी से गुमनाम प्रेम पत्र मिलते हैं. राम अपनी सीता को खोजने और अपने प्यार को पाने के लिए मिशन पर निकल पड़ता है. फिल्म में दुलकर और मृणाल ठाकुर के अलावा रश्मिका मंदाना, सुमंत, गौतम वासुदेव मेनन, भूमिका चावला और धारुन भास्कर अमह भूमिकाओं में हैं।