MP Weather Update: अभी और कहर ढाएगी सर्दी, बारिश से भी होगा हाल-बेहाल

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: January 24, 2022

MP Weather Update: एक ओर जहां देश में महामारी कोरोना वायरस का संक्रमण बढ़ रहा है वहीं दूसरी ओर सर्दी भी तड़पने का कोई मौका नहीं छोड़ रही है। वहीं राजस्थान (Rajsthan) में बन रहे दबाव के क्षेत्र के कारण अब मध्यप्रदेश (MP) में एक बार फिर बारिश का दौर शुरू हो गया है। आपको बता दें कि, पिछले 24 घंटे में 36 जिलों में 141 केंद्रों में बारिश दर्ज की गई है। वहीं दो वेयर सिस्टम के चलते ग्वालियर, चंबल, सागर, भोपाल, इंदौर, रीवा, जबलपुर, उज्जैन संभागों के जिलों में बारिश हो रही है।

ALSO READ: Amazon ने निफ इनक्यूबेशन एंड एंट्रप्रेन्योरशिप काउंसिल के साथ समझौतापत्र पर किया हस्ताक्षर

वही दो दर्जन से ज्यादा जिलों में मध्यम से घने कोहरे के चलते येलो अलर्ट (Yellow Alert) जारी किया गया है। मध्यप्रदेश (MP Weather Update) में जनवरी तक मौसम ऐसा ही रहेगा जिसके बाद अगले महीने यानी फरवरी से ही ठंड से राहत मिलेगी। वहीं मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, वर्तमान में एक पश्चिमी उत्तरी पाकिस्तान पर हवा के ऊपरी भाग में चक्रवात के रूप में बना हुआ है। प्रदेश के कई जिलों में रविवार को भी बादल छाए रहने साथ कहीं कहीं बौछारें पड़ रही थी। जिसके बाद आज सुबह से ठंड और कोहरे का आखिर लौर शुरु हो गया। जिसके चलते दिन व रात का तापमान में गिरावट नजर आ रही है।

ALSO READ: O Antava के बाद बढ़ी Samantha Prabhu की फैन फॉलोइंग, अब इस फिल्म में करेगी आइटम सॉन्ग!

आपको बता दें कि, मध्य प्रदेश समेत उत्तर भारत के कई राज्यों में इस साल जनवरी महीने में जमकर बारिश (Rain) हुई। वहीं इस बारिश के कारण पूरे उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड से लोग कपकपा रहे है। वहीं मध्य प्रदेश में तो बारिश ने कई वर्षों का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है फिलहाल बारिश के आसार को देखते हुए मध्य प्रदेश में रहने वाले लोगों को ठंड से राहत मिलने की उम्मीद नहीं है।