दिल्ली में लगातार हो रही बारिश ने मौसम को खुशनुमा बना दिया है। लेकिन इस बारिश से कई इलाकों में जलभराव की समस्या भी देखने को मिली है। राजधानी के प्रमुख इलाकों में सड़कें पानी से भर गई हैं, जिससे यातायात पर असर पड़ा है। स्वतंत्रता दिवस के दिन भी कई जगहों पर झमाझम बारिश हुई थी और अब मौसम विभाग ने अगले दो दिन के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। अनुमान है कि आज दिल्ली का अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 24 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा।
जम्मू-कश्मीर में अलर्ट जारी
जम्मू संभाग के किश्तवाड़ में हाल ही में आई बाढ़ के बाद हालात अभी भी सामान्य नहीं हो पाए हैं। मौसम विभाग ने जम्मू में लगातार बारिश की चेतावनी जारी की है। आने वाले चार दिनों के लिए यहां येलो और ऑरेंज अलर्ट लागू रहेगा। 17 और 18 अगस्त को ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है, जबकि 19 और 20 अगस्त को येलो अलर्ट रहेगा। इस दौरान तेज हवाओं, बिजली गिरने और आंधी-तूफान की आशंका भी जताई गई है। जम्मू का आज का तापमान 31 डिग्री सेल्सियस अधिकतम और 23 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम रहने का अनुमान है।
पश्चिमी और मध्य भारत में भारी बारिश की संभावना

16 से 18 अगस्त के बीच कोंकण और गोवा के कई इलाकों में भारी बारिश की भविष्यवाणी की गई है। इसी तरह, मध्य महाराष्ट्र के घाट क्षेत्रों और गुजरात के कई हिस्सों में भी बारिश का दौर जारी रहेगा। अगले सात दिनों तक महाराष्ट्र के विभिन्न जिलों में बारिश की संभावना जताई गई है। इसके अलावा, पूर्वी राजस्थान और उत्तराखंड में 16 से 19 अगस्त तक अलग-अलग स्थानों पर भारी वर्षा की चेतावनी दी गई है।
उत्तरी भारत में मानसून की रफ्तार
हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, पंजाब, हरियाणा और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 16 से 20 अगस्त के बीच तेज बारिश होने की संभावना है। वहीं, पश्चिमी राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के कई हिस्सों में अगले एक हफ्ते तक मानसून सक्रिय रहने वाला है। विदर्भ क्षेत्र में 19 अगस्त को छोड़कर बाकी दिनों में बारिश जारी रह सकती है।
पूर्वोत्तर और दक्षिण भारत का मौसम
पूर्वोत्तर भारत में भी बारिश का सिलसिला जारी है। अंडमान-निकोबार द्वीप समूह, सिक्किम और उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल में 16 से 21 अगस्त तक भारी वर्षा की चेतावनी दी गई है। असम और मेघालय में भी लगातार बारिश की संभावना है, जबकि अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में 16 से 21 अगस्त तक वर्षा का अनुमान है। दक्षिण भारत की बात करें तो तटीय कर्नाटक, केरल, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में अगले सात दिनों तक भारी बारिश के आसार हैं। तमिलनाडु और रायलसीमा में गरज और बिजली के साथ बारिश की संभावना जताई गई है।