MP Weather: प्रदेश में अगले 24 घंटों में 10 जिलों में होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

mukti_gupta
Published on:

मध्यप्रदेश में एक बार फिर से सक्रिय हो रहे पश्चिमी विक्षोभ की वजह से मौसम के मिजाज में परिवर्तन देखने को मिल रहा है। इस वेस्टर्न डिस्टर्बेंस की वजह से ग्वालियर, चंबल, भोपाल संभाग के जिलों एवं शाजापुर, पन्ना, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी जिले में गरज-चमक के साथ बूंदाबांदी देखने को मिल सकती है।

मौसम विभाग की मानें तो 5-6 अप्रैल को प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में आंशिक तौर पर बादल छाए हुए है। दरअसल, 8 अप्रैल से एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है जिसका प्रभाव 10 अप्रैल तक कुछ हिस्सों में गरज के साथ हल्की बारिश की संभावना है। इसके बाद तापमान बढ़ेगा और इस कारण पारा 40 डिग्री के आसपास ही रहेगा। ग्वालियर में 5 से 10 अप्रैल के बीच फिर से बादल के साथ मध्यम बारिश देखने को मिल सकती है।

Also Read : इंदौर की नवनियुक्त निगम कमिश्नर हर्षिका सिंह ने संभाला पदभार, कहा- जल्द हटाए जाएंगे अतिक्रमण

मौसम विभाग ने 5 और 6 अप्रैल को बादल छाएंगे और तेज हवा के साथ बारिश की उम्मीद जताई है। राजधानी भोपाल में आज यानि 5 अप्रैल को सुबह से ही बारिश की संभावना है। 8 अप्रैल को ग्वालियर, चंबल और सागर संभाग में वेस्टर्न डिस्टर्बेंस एक्टिव होगा। जिसका सीधा प्रभाव यहाँ के तापमान में देखने को मिलेगा, वही 8 अप्रैल को तेज बूंदाबांदी होने की संभावना है।