मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में एक बार फिर भारी बारिश की स्थिति निर्मित होने जा रही है। दरअसल मौसम विभाग (Weather Department) के अनुसार मध्य प्रदेश में नया चक्रवात बना है, जिससे प्रदेश के कई जिलों में झमाझम बारिश होने की अच्छी खासी संभावना बन रही है। गौरतलब है कि इस बार मध्य प्रदेश में रिकॉर्ड बारिश हुई है।
Also Read-दुनिया के सबसे प्रदूषित शहरों में शुमार हैं दिल्ली और कोलकाता , मुंबई इस लिस्ट में 14वीं रैंक पर
बंगाल की खाड़ी में आएगी नमी
मौसम विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार कल 29 अगस्त से एक नया चक्रवातीय घेरा निर्मित हुआ है , जोकि बंगाल की खाड़ी में आद्रता का कारक बन सकता है। बंगाल की खाड़ी में नमी की स्थिति बनने से देश के कई राज्यों में तेज बारिश के आसार बनेंगे। मध्य प्रदेश का मानसून बंगाल की खाड़ी से सर्वाधिक प्रभावित रहता है इस लिए इस नमी की वजह से प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश की संभावना बन रही हैं।
Also Read-कांग्रेस के कई बड़े नेता ने छोड़ा पार्टी का साथ, थामा गुलाम नबी आजाद का हाथ
जबलपुर, बुंदेलखंड और बघेलखंड मे झमाझम
मौसम विभाग के अनुसार बंगाल की खाड़ी में नए चक्रवात से बन रही नमी के कारण मध्य प्रदेश के कई जिलों के मौसम में आद्रता की वृध्दि होगी। जानकारी के अनुसार मध्य प्रदेश के जबलपुर, बुंदेलखंड और बघेलखंड मे झमाझम इस नमी से सर्वाधिक प्रभावित होंगे और झमाझम बारिश इस दौरान इन इलाकों में होने के आसार बन रहे हैं।
इन जिलों में भी होगी अच्छी बारिश
मध्य प्रदेश के रीवा, सागर जिलों में भी बंगाल की खाड़ी की नमी का असर देखने को मिलेगा। इन दोनों जिलों में इस दौरान सामान्य से लेकर तेज बारिश की भी संभावना बन रहीं हैं। वहीं इसके साथ ग्वालियर जिले में आसमान में बादल छा सकते हैं और हल्की फुलकी बूंदाबांदी भी हो सकती है। वहीं प्रदेश की राजधानी भोपाल और इंदौर में दिन में आसमान साफ रहेगा मगर शाम तक अच्छी बारिश यहां पर भी हो सकती है।