MP Weather & IMD Update : प्रदेश में मंद पड़े सभी वेदर सिस्टम्स, बारिश पर लगा विराम, ठंड ने किया शुरू अपना काम

Shivani Rathore
Updated on:

मध्य प्रदेश (MP) में बारिश की गतिविधियाँ अब विराम लेती हुई नजर आ रही हैं। बीते महीने हुई बेमौसम की बारिश से अब प्रदेश को छुटकारा मिलता दिखाई दे रहा है। एक तरफ जहां बारिश की गतिविधियां विराम पर हैं, वहीं प्रदेश में गुलाबी ठंड अपने काम पर है, अर्थात प्रदेश में अब हल्की गुलाबी ठंडक का शुरूआती अहसास होने लगा है। मौसम विभाग ने भी अब प्रदेश में और अधिक बारिश होने की सम्भवना से इंकार किया है और साथ ही प्रदेश के तापमान में गिरावट और सर्द मौसम की आहत के संकेत मौसम विभाग के द्वारा दिए जा रहे हैं।

Also Read-Live Darshan : कीजिए देशभर के प्रमुख मंदिरों के मंगला दर्शन

मंद पड़े सब वेदर सिस्टम्स

भोपाल मौसम विभाग के अनुसार मध्य प्रदेश में बीते महीने सक्रिय रहे सभी वेदर सिस्टम्स अब कमजोर पड़ते हुए समाप्ति की कगार पर हैं। मौसम विभाग के अनुसार मध्य प्रदेश की किसी संभाग के किसी भी जिले में बारिश के योग निर्मित नहीं हो रहे हैं। हालांकि की प्रदेश के कुछ एक इलाकों में अभी भी हल्की बूंदाबांदी देखी जा सकती है। जोकि वेदर सिस्टम्स की विदाई की जाती हुई नमी की वजह से सम्भव हो सकती है, इसके आलावा प्रदेश में किसी भी इलाके में तेज बारिश की संभावना से मौसम विभाग ने इंकार ही किया है। इसके साथ ही मौसम विभाग ने प्रदेश में जहाँ न्यूनतम तापमान में अधिक वृद्धि आने वाले दिनों में होने की संभावना जताई है और साथ ही सुबह और शाम के समय हल्की गुलाबी ठंड की मौजूदगी के भी संकेत दिए हैं।

Also Read-IMD Alert : बारिश की विदाई के बाद अब गुलाबी ठंड देगी दस्तक , जाने कैसा रहेगा आपके जिले में तापमान

अन्य राज्यों के मौसम का हाल

IMD के अनुसार पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, बिहार, राजस्थान, गुजरात और मध्य प्रदेश और पश्चिम बंगाल के अधिकांश हिस्सों में मौसम शुष्क रहने के आसार हैं। वहीं महाराष्ट्र के कुछ इलाकों , मराठवाड़ा, तेलंगाना, कर्नाटक, रायलसीमा, तमिलनाडु के कुछ हिस्सों, केरल और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, तटीय ओडिशा और दक्षिण छत्तीसगढ़ में हल्की से सामान्य के साथ कहीं-कहीं तेज बारिश की संभावना है।ओडिशा और विदर्भ के कुछ इलाकों, लक्षद्वीप,असम,अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड और मणिपुर उत्तरी छत्तीसगढ़, गंगीय पश्चिम बंगाल और झारखंड में हल्की से मध्यम बारिश के आसार बन रहे है।