MP Weather: मध्यप्रदेश के इन जिलों में लुढ़का भारी तापमान, अगले दो दिनों तक और बढ़ेगी ठंड

Mohit
Published on:

भोपाल: मध्यप्रदेश समेत देशभर में ठंड का कहर बढ़ गया है. हवाओं का रुख भी उत्तरी हो गया है. जिसके चलते पुरे उत्तर भारत में सर्द हवाओं का सिलसिला मध्यप्रदेश के भोपाल तक देखने को मिल रहा है.

मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले दो दिनों तक मौसम का मिजाज इसी तरह बना रहेगा. वहीं, 19 दिसंबर से एक तीव्र आवृति वाले पश्चिमी विक्षोभ के उत्तर भारत की तरफ बढ़ने के आसार हैं. 19 दिसंबर के बाद से हवा का रुख बदलने के आसार हैं. इससे ठंड थोड़ी राहत मिल पाएगी. मौसम विभाग के अनुसार, बीते 24 घंटे में मध्यप्रदेश के ग्‍वालियर और दतिया में न्‍यूनतम तापमान 4.2 डिग्री सेल्‍सियस रहा.

मौसम विज्ञानी अजय शुक्ला ने कहा कि, “उत्तर भारत के अलावा पड़ोसी राज्य गुजरात, राजस्थान भी कड़ाके की ठंड की चपेट में हैं. हवा का का रुख भी उत्तरी बना हुआ है। लगातार चल रही सर्द हवाओं के कारण राजधानी सहित पूरे प्रदेश में ठिठुरन बढ़ गई है.”