MP राज्य शालेय बैडमिंटन हुई स्पर्धा, इंदौर संभाग उपविजेता रहकर छह ट्राफी की अपने नाम

Pinal Patidar
Published on:

Indore संभाग ने उत्कृष्ट खेल प्रदर्शन करते हुए मप्र राज्य शालेय बैडमिंटन स्पर्धा में छहों वर्गों के फाइनल खेलते हुए पांच खिताब हासिल किए, एक वर्ग में उपविजेता रहकर छह ट्राफी इंदौर संभाग को मिली, इंदौर संभाग टीम प्रशिक्षक धर्मेश यशलहा ने बताया कि छिंदवाड़ा में हुई मप्र राज्य शालेय बैडमिंटन स्पर्धा में इंदौर संभाग ने 14,17और 19वर्ष बालिका एवं 14और 19वर्ष बालिका के खिताब जीते,14वर्ष बालिका फाइनल में इंदौर ने भोपाल को 2-0 से हराया।

आरोही शुक्ला ने आदित्या शर्मा को 18-21,21-10,21-8से एवं आरोही शुक्ला और कनिका जाट ने आदित्या और अदिति मोत्ता को 21-13,26-24से हराया,
17 वर्ष बालिका फाइनल में भी इंदौर ने भोपाल को 2-0से हराया, अनुष्का शाहपुरकर ने आरोही शर्मा को 21-16,21-13से एवं अनुष्का शाहपुरकर और ओजस्विनी दुबे ने आरोही शर्मा और तृषा चक्रवर्ती को 21-11,21-14से पराजित किया।

ये खिलाड़ी रहें विजेता

  • 19वर्ष बालिका फाइनल में इंदौर ने जबलपुर को 2-0से हराया, निहारिका संत ने साक्षी करंजगांवकर को 21-12, 21-13 से एवं निहारिका संत और प्रिशा गुप्ता ने आयुषी और समीक्षा को 21-11,21-9से पराजित किया।
  • 14वर्ष बालकों के फाइनल में इंदौर ने ग्वालियर को 2-0से हराया, शौर्य मिश्रा ने अभिनव शर्मा को 21-15,21-18 से एवं शौर्य मिश्रा और धैर्य पटेल ने अर्जुन रघुवंशी और आर्याश राजमाहेश्वरी को 21-11, 21-12से हराया।
  • 19 वर्ष बालकों के फाइनल में इंदौर ने उज्जैन को 2-0से पराजित किया, मंत्र सोनेजा ने आरुष सुपेकर को 21-19, 21-16 से एवं मंत्र सोनेजा और मानस अरोरा ने आरुष और प्रियांशु को कडे संघर्ष में 24-22,21-19से हराया।
  • 17वर्ष बालक फाइनल में गत उपविजेता इंदौर , जबलपुर से 0-2से पराजित हुआ, उज्जवल गोयल,अभिनव साहू से 17-21, 17-21से एवं उज्जवल और ओजस जैन ,अभिनव और कुशाग्र पटेल से कड़े संघर्ष में 21-18,22-24,19-21से हारे, सेमीफाइनल में इंदौर ने गत विजेता ग्वालियर को हराया था।

जबलपुर संभाग लोक शिक्षण

जबलपुर संभाग लोक शिक्षण सहायक संचालक खेल आशा सिसौदिया के मुख्य आतिथ्य में पुरस्कार वितरण ओलंपिक खेल मैदान इनडोर बैडमिंटन हाल में हुआ, छिंदवाड़ा जिला शिक्षा अधिकारी अरविंद चौरगडे, सहायक शिक्षा अधिकारी आई एम भिमनवार, शिक्षा खेल अधिकारी एच एस झेरवार, बैडमिंटन इंडिया टेक्निकल आफिशियल्स एसोसिएशन (बिटोआ) उपाध्यक्ष राष्ट्रीय बैडमिंटन रैफरी धर्मेश यशलहा,मप्र बैडमिंटन संगठन सह सचिव जावेद खान आदि भी मौजूद थे, राकेश चौरसिया ने संचालन किया।

Also Read : कांग्रेस अध्यक्ष पद को लेकर सीएम गहलोत ने तोड़ी चुप्पी, मल्लिकार्जुन खड़गे पर कर दी ये टिप्पणी

इंदौर संभाग की ये टीमें रही विजेता

इंदौर की विजेता टीमों में मिहिका जगदाले, भव्या वसुंधरिया, मुस्कान जाट, निकिता गोस्वामी,आस्था गुप्ता, रिषिका जैन, गरिमा साठे, सानिया, माधव भार्गव आदिश पटवा,अनन्य गुप्ता, अस्मित कौशल और पार्थ बिल्लौरे भी शामिल हैं, उपविजेता इंदौर टीम में वरदान अग्रवाल और सार्थक कश्यप भी हैं, इंदौर संभाग लोक शिक्षण सहायक संचालक खेल हेमंत वर्मा ने इंदौर संभाग बैडमिंटन टीम को बधाई दी है, यह स्पर्धा तीन साल के अंतराल के बाद हुई, 2019में भी छिंदवाड़ा में ही हुई थी, तब भी इंदौर ने पांच खिताब हासिल किए थे और एक वर्ग में उपविजेता रहे थे, तब भी इंदौर संभाग टीम प्रशिक्षक धर्मेश यशलहा ही थे।

उज्जैन में इन खिलाड़ियों ने लहराया जीती का परचम

उज्जैन 14और 17वर्ष बालिका एवं 17 वर्ष बालकों में तीसरे स्थान पर रहे, जबलपुर 14और 19वर्ष बालक वर्ग में एवं भोपाल 19वर्ष बालक वर्ग में तीसरे स्थान पर रहा, तीसरे स्थान के लिए मुकाबले में उज्जैन ने 14वर्ष बालिका में रीवा को 2-0से,17 वर्ष बालिका में जबलपुर को 2-1 से और 17 वर्ष बालकों में ग्वालियर को हराया, जबलपुर ने 14वर्ष बालकों में भोपाल को 2-0से और 19वर्ष बालकों में भोपाल को 2-1से पराजित किया,19वर्ष बालिका में भोपाल ने नर्मदापुरम को 2-1से हराया।