MP School Reopening: कल से एमपी में खुलेंगे 5वीं तक के स्कूल, इन बातों का रखना होगा ध्यान

Share on:

MP School Reopening: मध्यप्रदेश में 18 महीने बाद 20 सितंबर से कक्षा पहली से लेकर कक्षा पांचवी तक के स्कूल खुलने जा रहे हैं। दरअसल, 18 महीनों के बाद कल से पहली बार कक्षा 1 से से 5वीं तक के बच्चे स्कूल जाएंगे। बताया जा रहा है कि स्कूल खुलने से पहले स्कूलों की साफ सफाई के साथ सैनिटाइजेशन का काम किया जा रहा है। साथ ही शिक्षकों का इस बारे में कहना है कि इस बार बच्चों के स्कूल पहुंचने पर सुरक्षा को लेकर उनकी भी जिम्मेदारियां बढ़ गई हैं।

जानकारी के मुताबिक, स्कूल खुलने के साथ प्राइमरी स्कूलों में 50 फ़ीसदी क्षमता के साथ कक्षाओं का संचालन होगा। खास बात ये है कि पहले दिन स्कूल बुलाने वाले बच्चों को व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से माता-पिता को मैसेज किया गया है। साथ ही स्कूलों में माता-पिता की लिखित सहमति अनिवार्य होगी. माता-पिता की लिखित सहमति पत्र के बिना छात्र छात्राओं को क्लास रूम में प्रवेश नहीं दिया जाएगा।

सोशल डिस्टेंसिंग के साथ बैठेंगे बच्चे –

जानकारी के मुताबिक, शासकीय सरोजिनी नायडू कन्या प्राइमरी विद्यालय की हेडमास्टर नीना श्रीवास्तव ने बताया है कि क्लास रूम में बच्चों को सोशल डिस्टेंसिंग के साथ बिठाया जाएगा। क्लास में बच्चों को मास्क अनिवार्य किया गया है। हर शिक्षक की क्लास रूम में ड्यूटी लगाई गई है, कि बच्चे एक-दूसरे के साथ दूरी का पालन करें। बच्चों के लंच बॉक्स और बॉटल को एक दूसरे के साथ शेयर ना करने को लेकर भी निगरानी की जाएगी।