मध्यप्रदेश का सतपुड़ा टाइगर रिज़र्व ने 93.18 फीसदी अंकों के साथ देश का दूसरा सबसे बड़ा टाइगर रिज़र्व बन गया है। इस अवसर पर सीएम शिवराज ट्विटर के माध्यम से बधाई दी। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि केन्द्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्रालय द्वारा जारी टाइगर रिजर्व के प्रभावी प्रबंधन एवं मूल्यांकन की लेटेस्ट रिपोर्ट में देश के टॉप-5 टाइगर रिजर्व में सतपुड़ा टाइगर रिजर्व को द्वितीय स्थान प्राप्त होने से हम सभी प्रसन्नता से अभिभूत और गौरवान्वित हैं।
केन्द्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्रालय द्वारा जारी टाइगर रिजर्व के प्रभावी प्रबंधन एवं मूल्यांकन की लेटेस्ट रिपोर्ट में देश के टॉप-5 टाइगर रिजर्व में सतपुड़ा टाइगर रिजर्व को द्वितीय स्थान प्राप्त होने से हम सभी प्रसन्नता से अभिभूत और गौरवान्वित हैं। आप सभी को हार्दिक बधाई। pic.twitter.com/rDGT04BRZO
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) April 11, 2023
देश में टाइगर रिजर्व के 50 साल होने पर यह आंकड़े जारी किए गए हैं। इसके अनुसार, सतपुड़ा टाइगर रिजर्व को दूसरा स्थान मिला। एसटीआर को पूरी टीम के बेहतर सहयोग एवं प्रबंधन के चलते यह मुकाम हासिल हुआ है। सतपुड़ा टाइगर रिजर्व क्षेत्र में बाघों के बेहतर प्रबंधन के लिए काम किए गये हैं। वहीं, सतपुड़ा टाइगर रिजर्व और बांदीपुर कर्नाटक का स्कोर MEE 93.18% है। देश में टाइगर रिजर्व के 50 साल होने पर यह आंकड़े जारी किए गए हैं।
Also Read : राघव चड्ढा ने परिणिति के साथ अपने रिश्ते को लेकर कही ये बात, फैंस के बीच दौड़ने लगी खुशी की लहर
बता दें कि, एसटीआर के 2,150 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र में एक समय 50 से अधिक ग्रामीणों को खाली कराया गया था। सतपुड़ा टाइगर रिजर्व को दूसरा स्थान मिला, अंक- 93.18 फीसदी, कान्हा टाइगर रिजर्व को पांचवा स्थान, अंक- 91.67 फीसदी, पेंच टाइगर रिजर्व को मिला 13 वां स्थान, अंक- 88.09 फीसदी मिली