राघव चड्ढा ने परिणिति के साथ अपने रिश्ते को लेकर कही ये बात, फैंस के बीच दौड़ने लगी खुशी की लहर

anukrati_gattani
Published on:

बॉलीवुड की ड्रामा क्वीन परिणीति चोपड़ा आजकल अपनी पर्सनल लाइफ से चर्चा का विषय बनी हुई। कुछ खबरों की को माने तो परिणीति आप पार्टी के नेता राघव चड्ढा के साथ शादी की तैयारियों में लगी हुई है। वहीं, दोनों की एंगेजमेंट सेरेमनी भी दिल्ली में हो चुकी है। जबकि अभी तक दोनों में से किसी ने भी इस बारे में कुछ भी खुलकर नहीं बताया है। कई,बार डिनर डेट्स पर दोनो साथ दिखे है और एयरपोर्ट पर भी यह कपल बच नहीं पाया है। इनके कई इशारों से फैंस को क्लैरिटी दे दी हैं। ये पब्लिक है, ये सब जानती है। वही, इस बार फिर आप नेता राघव चड्ढा कुछ ऐसा कहते नजर आए है की परिणीति के फैंस में खुशी की लहर दौड़ रही है। आप नेता राघव ने परिणीति का नाम सुनते ही बिना रुके ये खबर दे दी जिससे परिणीति के फैंस बहुत खुश है।

परिणीति और राघव की दोस्ती कई साल पुरानी है। इससे पहले भी यह कई बार साथ दिखे है। आपको बता दे कि कुछ टाइम पहले ये दोनो पपराजी ने इनको एक रेस्त्रां के बाहर देखा था तो इस कपल डेटिंग की अफवाह उड़ गई थी। उसके बाद मीडिया के सवाल से दोनो के चेहरे पर मुस्कुराहट ने सबकुछ बता दिया। वही एक मीडिया से बातचीत में हार्डी संधि जो की परिणीति के खास दोस्त है उन्होंने इस कपल के शादी वाली खबर ठप्पा लगा दिया था। जब हाल ही में राघव चड्ढा से फिर से परिणीति को लेकर कुछ सवाल किए तो वो स्माइल देते हुए खुशखबरी दे बैठे।

राघव ने एक प्यारी स्माइल देते हुए कहा है कि आपको जश्न मनाने का मौका जल्द मिलेगा। इस बात को सुनकर फैंस में खुशी का माहोल है। वहीं, कई लोग यह कह रहे है की लगता है जल्दी परी और राघव की शादी होने वाली है। किसी ने कहा कि शायद अपनी फोटो शेयर करके रिश्ते का ऐलान करेंगे।