MP: टीका लगवाने से किया इनकार तो काट दिया ब‍िजली-नल कनेक्शन

Akanksha
Published on:
PM Modi

भोपाल। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से निपटने के लिए पूरे देश में टीकाकरण तेजी से जारी है। जिसके चलते मध्यप्रदेश में वैक्सीनेशन महा अभियान के दिन शुक्रवार को बड़वानी में बड़ा अजब नजारा सामने आया। यहां की पूजा स्टेट कॉलोनी में रहने वाले वाहिद खान जिसके परिवार में 3 सदस्य रहते हैं, उनका आरोप है कि शुक्रवार सुबह एसडीएम, सीएमओ सहित वैक्सीन लगाने वाली टीम हमारे घर पहुंची।

ALSO READ: “दीदी” पर सुप्रियो ने जताया विश्वास, बोले- संन्यास का फैसला गलत

टीम ने हमसे वैक्सीनेशन की जानकारी ली और फिर जब हमने कहा कि हम लोगों ने एलर्जी के इलाज चलने के चलते अब तक वैक्सीन नहीं लगवाई है तो उन्होंने हमें वैक्सीन लगवाने को कहा। हमने कहा कि 28 तारीख को हम वैक्सीन लगवा लेंगे तो टीम द्वारा हम पर उसी समय वैक्सीन लगवाने का दबाव डाला। जब हम तैयार नहीं हुए तो हमारे घर की बिजली, नल कनेक्शन काट दिया और हमारा राशन कार्ड जब्त कर लिया।

MP: टीका लगवाने से किया इनकार तो काट दिया ब‍िजली-नल कनेक्शन
MP: टीका लगवाने से किया इनकार तो काट दिया ब‍िजली-नल कनेक्शन

साथ ही आरोप लगाने वाली महिला का नाम वाह‍िदा है। जिसने आगे बताया क‍ि हमारे साथ में शुक्रवार सुबह यह हुआ कि वैक्सीन लगाने वाली पूरी टीम आ गई थी। सीएमओ साहब थे, उनके साथ एसडीएम साहब थे। उन्होंने हमें कहा कि आपको अभी ही वैक्सीन लगवानी पड़ेगी तो हमने कहा कि हम नहीं लगवा सकते, हमको एलर्जी है। हमारा इलाज चल रहा है और अगर यह ठीक हो जाता है तो हम लगवा लेंगे। हमने उनसे बहुत रिक्वेस्ट की। हमने कहा, हम 28 तारीख को यह लगवा लेंगे। आप हमको समय दे दीजिए तो वे बोले, आप तो हमारे खिलाफ जा रहे हैं, हम आपका पानी-नल सभी कनेक्शन अभी काट देते हैं। उन्होंने नगरपालिका और विद्युत मंडल वालों को बुलाया। वे नल कनेक्शन, बिजली कनेक्शन काट कर चले गए और हमारा राशन कार्ड भी ले लिया।

वहीं बड़वानी एसडीएम घनश्याम धनगर ने बताया क‍ि वैक्सीनेशन के लिए लोगों से आग्रह किया जा रहा है और पीले चावल भी दिए जा रहे हैं। इसका काफी सकारात्मक प्रभाव भी देखने को मिल रहा है और लोग इसमें बढ़-चढ़कर भाग भी ले रहे हैं। कहीं-कहीं पर ऐसी प्रॉब्लम है कि लोग वैक्सीन लगाने में आनाकानी कर रहे हैं। कहीं-कहीं पर हो सकता है हमारी टीम के द्वारा सख्ती की गई होगी तो कुछ हुआ होगा। जो भी अगर ऐसा कुछ हुआ होगा तो हम उसकी जांच कराएंगे और अगर नल कनेक्शन काटा है तो तत्काल जुड़वाएंगे।