MP Cabinet Meeting: एमपी बनेगा एविएशन टूरिज्म शुरू करने वाला पहला राज्य, बैठक में इन बड़े प्रस्तावों पर भी लगी मुहर

Author Picture
By Abhishek SinghPublished On: September 23, 2025

MP Cabinet Meeting: भोपाल में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों को मंजूरी दी गई। बैठक के दौरान ऊर्जा, स्वास्थ्य, पर्यटन और सुशासन से संबंधित अहम निर्णय लिए गए।

बिजली बिल में मिलेगी राहत

मुरैना में शुरू होने वाले सोलर पावर प्रोजेक्ट के जरिए अब उपभोक्ताओं को किफायती बिजली उपलब्ध कराने की तैयारी की जा रही है। इसके अलावा, एमपी पावर प्लस स्टेट योजना के अंतर्गत दो बड़े थर्मल पावर प्लांट को भी स्वीकृति प्रदान की गई है।

सतपुड़ा के सारणी में 660 मेगावाट क्षमता वाला पावर प्लांट नई तकनीक का उपयोग करके स्थापित किया जाएगा। इस परियोजना पर 11,678 करोड़ रुपए का खर्च आएगा और राज्य सरकार पर अतिरिक्त वित्तीय बोझ नहीं पड़ेगा।

पीएम मित्र पार्क से जुड़े प्रस्ताव

मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने बताया कि कैबिनेट बैठक में पीएम मित्र पार्क का भी उल्लेख किया गया। इस परियोजना को लेकर खुशी व्यक्त की गई कि यह देश का पहला ऐसा पार्क है और यह मध्य प्रदेश में स्थित है। उन्होंने यह भी जानकारी दी कि अब इस पार्क में कोई भी प्लॉट खाली नहीं बचा है।

अमरकंटक में नई परियोजना का शुभारंभ

इसके अलावा, अमरकंटक के चचाई में 11,476 करोड़ रुपए की लागत से नया प्रोजेक्ट शुरू किया जाएगा, जिस पर कैबिनेट बैठक में मंजूरी दी गई। इस परियोजना के निर्माण और संचालन की जिम्मेदारी एमपी पावर जनरेटिंग कंपनी लिमिटेड को सौंपी गई है।

इन दोनों पावर प्लांट्स का निर्माण इस उद्देश्य से किया जा रहा है कि भविष्य में बढ़ती विद्युत मांग को देखते हुए पर्याप्त बिजली उत्पादन सुनिश्चित किया जा सके।

बैठक की मुख्य बात

मध्य प्रदेश में बजट उत्सव का आयोजन हो रहा है, जिससे बाजारों में नई जान पड़ गई है। इसके अलावा, कैबिनेट बैठक में यह निर्णय भी लिया गया कि सेवा संकल्प स्वच्छता अभियान की निगरानी अब कलेक्टर स्तर से की जाएगी।

मां के नाम पर हर पंचायत में बनेगी बगिया

बैठक में निर्णय लिया गया कि स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान के अंतर्गत हर पंचायत में एक नया अभियान भी संचालित किया जाएगा। इस पहल के तहत पंचायत स्तर पर हर पंचायत में मां के नाम पर एक बगिया बनाई जाएगी।