इंदौर-उज्जैन रोड पर तेज गति से बस चला रहे चालक को राहगीरों ने पकड़कर पीट डाला। यह बस विधायक गोलू शुक्ला की बाणेश्वरी ट्रेवल्स की थी। यह घटना अरविंदो हॉस्पिटल के पास, बीकानेर स्वीट्स के सामने हुई।
बता दें की तेज गति से दौड़ रही बस को राहगीरों ने रोक लिया और ड्राइवर को बस से उतरने को कहा। जैसे ही ड्राइवर नीचे उतरा, मौजूद लोगों ने उसे पीटना शुरू कर दिया। वह भागने लगा, लेकिन लोगों ने उसे पकड़कर पीटना शुरू कर दिया। दरअसल, कुछ दिनों पहले बाणेश्वरी की ही एक बस ने सांवेर रोड के पास चार लोगों को कुचल दिया था। ड्राइवर फ़ोन पर बात करते हुए तेज रफ़्तार से बस चला रहा था, जिस वजह से यह दुर्घटना हुई। हालांकि, यह वही ड्राइवर नहीं है जिसके कारण पहले हादसा हुआ था।
बाणगंगा थाना के टीआई सियाराम गुर्जर ने कहा कि इस घटना में अभी तक कोई शिकायत दर्ज नहीं हुई है और न ही कोई एफआईआर बनाई गई है।
पुलिस ने विवाद को काबू में किया
राहगीरों द्वारा बस रोकने और ड्राइवर को उतारकर पीटने के दौरान वहां मौजूद पुलिसकर्मी बीच-बचाव करते दिखे। थोड़ी देर बाद पुलिस ने ड्राइवर को घटनास्थल से सुरक्षित स्थान पर ले जाया।
कुछ दिन पहले बस ने ले ली थी 4 लोगों की जान
जानकारी के अनुसार, 18 सितंबर की रात बाणेश्वरी ट्रेवल्स की बस ने चार लोगों को टक्कर मार दी थी, जिसमें एक ही परिवार के पति-पत्नी और उनके दो बेटे की मौत हो गई थी। महू के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रूपेश द्विवेदी के मुताबिक, यह बस शुक्ला ब्रदर्स के नाम पर पंजीकृत है और यह बीजेपी विधायक गोलू शुक्ला के कार्यालय से संचालित होती है।
हादसे के तुरंत बाद बस का ड्राइवर और हेल्पर मौके से फरार हो गए। वहां मौजूद लोग गुस्से में आ गए, उन्होंने बस के कांच तोड़े और आग लगाने की कोशिश की। महू के अतिरिक्त एसपी रूपेश द्विवेदी ने बताया कि यह हादसा बस की अधिक गति के कारण हुआ। बस ने सामने से आ रही बाइक को टक्कर मारी थी, जबकि उस समय सड़क का केवल एक लेन ही खुला था।